in

‘ये बहुत परेशान करने वाला है’, पैपराजी की हरकतों पर फूटा काजोल का गुस्सा, बोलीं- लंच के लिए भी नहीं जा सकते Latest Entertainment News

‘ये बहुत परेशान करने वाला है’, पैपराजी की हरकतों पर फूटा काजोल का गुस्सा, बोलीं- लंच के लिए भी नहीं जा सकते Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Last Updated:

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली काजोल ने हाल ही में अपने एक एक इंटरव्यू में पैपराजी कल्चर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने पपराजी के व्यवहार को अपमानजनक बताया है. साथ ही उनपर निशाना भी साधा है.

काजोल पैपराजी को लेकर बहुत परेशान हैं

हाइलाइट्स

  • काजोल ने पैपराजी पर पर्सनल स्पेस में घुसपैठ का आरोप लगाया.
  • काजोल ने अंतिम संस्कार और निजी पलों में पैपराजी की हरकतों को असम्मानजनक बताया.
  • काजोल ने कहा कि पैपराजी के कारण लंच के लिए भी नहीं जा सकते.

नई दिल्ली. काजोल ने पैपराजी पर पर्सनल स्पेस में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. खासकर अंतिम संस्कार और निजी पलों को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि यह बहुत परेशान करने वाला लगता है कि उन्हें लगातार फॉलो किया जाता है.

#
अक्सर सेलिब्रिटीज इस बात पर नाराजगी जताते हैं कि पैपराजी उनकी सीमाओं को पार कर जाते हैं. अब काजोल ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि जब फोटोग्राफर्स उनकी निजी जगह का सम्मान नहीं करते, तो उन्हें कितना असहज महसूस होता है.

काजोल ने उठाए पैपराजी पर सवाल

काजोल से जब पूछा गया कि वह पैपराजी कल्चर में क्या बदलना चाहेंगी, तो काजोल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘मैं पपराज़ी के साथ थोड़ा एक्टिव रहती हूं. मुझे लगता है कि कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां उन्हें नहीं होना चाहिए. जैसे मुझे बहुत अजीब लगता है जब वे किसी के अंतिम संस्कार में एक्टर्स के पीछे भागते हैं और फोटो मांगते हैं. मुझे यह असम्मानजनक और अजीब लगता है. मुझे यह भी अजीब लगता है कि आप लंच के लिए भी नहीं जा सकते.’

कई सेलिब्रिटीज को है शिकायत

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फॉलो किया जाना कितना परेशान करता है. वे आपको जुहू से बांद्रा तक किलोमीटरों तक फॉलो करते हैं यह देखने के लिए कि मैं कहां जा रही हूं और किस बिल्डिंग में जा रही हूं. मुझे यह बहुत परेशान करने वाला लगता है. अगर मैं एक आम इंसान होती, तो क्या आप ऐसा करते? क्या मैंने आपको पुलिस के पास नहीं ले जाया होता और कहा होता कि यह व्यक्ति मुझे फॉलो कर रहा है? अब मुझे पुलिस से क्या कहना चाहिए? काजोल अकेली नहीं हैं जो ऐसा महसूस करती हैं. आलिया भट्ट ने भी पहले पैपराजी को घर पर उनकी फोटो लेने के लिए फटकार लगाई थी. अभिनेता राणा दग्गुबाती का भी एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के साथ सामना हुआ था जब उनमें से एक गलती से उनसे टकरा गया था.

बता दें कि काजोल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं. ये एक हॉरर ड्रामा है और जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और देवगन फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें वह लीड रोल में नजर आ रही हैं. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

homeentertainment

‘ये बहुत परेशान करने वाला है’, पैपराजी की हरकतों पर फूटा काजोल का गुस्सा

[ad_2]
‘ये बहुत परेशान करने वाला है’, पैपराजी की हरकतों पर फूटा काजोल का गुस्सा, बोलीं- लंच के लिए भी नहीं जा सकते

WTC फाइनल में कितना स्कोर हो जाएगा चेज! क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े; कौन मारेगा बाजी? Today Sports News

WTC फाइनल में कितना स्कोर हो जाएगा चेज! क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े; कौन मारेगा बाजी? Today Sports News

France eyes social media ban for under-15s after school stabbing Today World News

France eyes social media ban for under-15s after school stabbing Today World News