[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 23 Aug 2024 06:18 AM IST
बहादुरगढ़। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को गांजा के साथ काबू किया है।
एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि सागर निवासी उकलाना मंडी विश्वकर्मा कालोनी, जींद मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा करता है। गांजा लिए नजदीक सिद्दीपुर चौक बहादुरगढ़ के पास खड़ा है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची। एक व्यक्ति को काबू किया गया। मौके पर पहुंचकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष आरोपी की तलाशी ली गई। उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ। इसका वजन करने पर 2 किलो 200 ग्राम पाया गया। थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
[ad_2]
Rohtak News: 2 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार