in

चरखी दादरी: बैडमिंटन मुकाबले में पूर्वी और तनिष्का की जोड़ी ने तनवी व ओवी को दी शिकस्त Latest Haryana News

चरखी दादरी:  बैडमिंटन मुकाबले में पूर्वी और तनिष्का की जोड़ी ने तनवी व ओवी को दी शिकस्त  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी दादरी में हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नौंवी जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी मुकाबले करवाए गए। टूर्नामेंट का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसमें रोमांचक मुकाबले रहे और खिलाड़ियों ने जीतने के लिए पुरजोर कोशिश की।

बता दें कि अंडर-15 आयु वर्ग में पुरुष एकल वर्ग मोक्ष व जतिन का आमना-सामना हुआ। इसमें मोक्ष 15-13, 11-15, 15-12 के स्कोर से विजेता बना। इसी प्रकार मनन ने मार्विन को अंतिम क्षणों में मात दी और इनका स्कोर 15-08, 11-15, 15-06 रहा। महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि अंडर-15 एकल महिला वर्ग में रिदम ने जाह्नवी को 21-08, 21-15 से मात दी। डबल वर्ग में पूर्वी व तनिष्का की जोड़ी ने तनवी व ओवी की जोड़ी को चुनौती दी।

इसमें पूर्वी व तनिष्का की जोड़ी ने 15-07, 15-04 से अपने द्वंद्वी को हराया। वहीं, अंडर-13 एकल पुरुष वर्ग में प्रत्युष ने नक्ष को 15-04, 15-07 से मात दी जबकि डबल में दक्ष व सम्राट की जोड़ी विजेता रही। इस जोड़ी ने विनीत व तरुण की जोड़ी को 15-13, 15-13 से मात देकर मुकाबला जीता। अंडर-17 महिला एकल वर्ग खिताबी चरण रिदम व जिज्ञासा के बीच रहा। इसमें रिदम ने 15-08, 15-08 के स्कोर से मुकाबला अपने नाम किया। अंत में प्रतियोगिता में आए अतिथियों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

[ad_2]
चरखी दादरी: बैडमिंटन मुकाबले में पूर्वी और तनिष्का की जोड़ी ने तनवी व ओवी को दी शिकस्त

Los Angeles mayor imposes curfew on downtown following increased nighttime violence Today World News

Los Angeles mayor imposes curfew on downtown following increased nighttime violence Today World News

अंबाला: बरसात से पहले तैयारियां, की जा रही नालों की सफाई Latest Haryana News

अंबाला: बरसात से पहले तैयारियां, की जा रही नालों की सफाई Latest Haryana News