[ad_1]
सिरसा में आयोजित प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह के लिए 28 बसों की रवानगी के बाद स्थानीय बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबे अंतराल के बाद बसों के बुथों पर लगने के साथ ही यात्रियों में सीट लेने की होड़ लगी रही। वहीं, अनेक यात्रियों को सीट नहीं मिलने से खड़े होकर सफर करना पड़ा।
बुधवार को सिरसा में आयोजित प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह के लिए जिले के श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 28 बसों को रवाना किया गया था। लेकिन पहले से ही बसों की कमी से जुंझ रहे परिवहन के बेड़े में बसों की कमी के चलते बस यात्रियों को अनेक परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। हालात ऐसे बने थे कि, बस के इंतजार में यात्रियों को एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ा। अधिकतर यात्रियों को जान जौखिम में डाल बसों के पायदान पर खड़े होकर सफर करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है, इस दौरान यात्रियों की परेशानी को दरकिनार कर परिवहन विभाग की बसों को भेज दिया जाता है। वहीं, समिति की ओर संचालित बस संचालनों ने बसों के फेरे बढ़ा दुगना मुनाफा कमाने में जुटे रहे।
[ad_2]
चरखी दादरी: डिपो की 28 बसें भेजी सिरसा, यात्रियों ने झेली परेशानी

