in

महेंद्रगढ़: टेंट हाउस में लगी आग, पांच लाख रुपये का हुआ नुकसान haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: टेंट हाउस में लगी आग, पांच लाख रुपये का हुआ नुकसान  haryanacircle.com

[ad_1]


निजामपुर खंड के गांव मारोली में एक टेंट हाउस में आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई। सूचना के बाद नारनौल से एक गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए भेजी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव मारोली की चौपाल के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। टेंट हाउस के मालिक ईश्वर गुर्जर ने बताया कि बीते दिनों उनकी दादी जी का निधन हो गया था। वे सभी अपने घर जोकि गांव से 2 किलोमीटर बाहर ढाणी में गए थे। मुझे टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। वहीं आग लगने की घटना के बारे में नारनौल दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

[ad_2]
महेंद्रगढ़: टेंट हाउस में लगी आग, पांच लाख रुपये का हुआ नुकसान

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का जलवा, रोनाल्डो को पछाड़कर बने सबसे पॉपुलर खिलाड़ी Today Tech News

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का जलवा, रोनाल्डो को पछाड़कर बने सबसे पॉपुलर खिलाड़ी Today Tech News

Trump tariffs may remain in effect while appeals proceed, U.S. appeals court rules Today World News

Trump tariffs may remain in effect while appeals proceed, U.S. appeals court rules Today World News