in

सोना आज महंगा हुआ या सस्ता? जानें 11 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स Business News & Hub

सोना आज महंगा हुआ या सस्ता? जानें 11 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स Business News & Hub

Gold Price Today 11 June 2025: सोने के दाम में बुधवार को तेजी देखी गई है, जबकि चांदी भी एक दिन पहले की तुलना में ऊंचे भाव पर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी कोर्ट की तरफ से ट्रंप सरकार को स्वीपिंग टैरिफ वसूलने की मंजूरी देने के बाद सोने में ये उछाल देखने को मिल रहा है. एमसीएक्स पर सोना 0.33 प्रतिशत चढ़कर 97,220 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.07 प्रतिशत उछलकर 1,06,824 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.

आपके शहर का ताजा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,590 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर बिक रहा है तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 97,720 रुपये है. इसी तरह जयपुर में 22 कैरेट सोना 89,590 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,720 रुपये की दर से बिक रहा है. पटना में 22 कैरेट सोना भी जयपुर के भाव पर ही बेचा जा रहा है. अगर बात आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 90,200 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,400 के भाव पर कारोबार कर रहा है. गुड रिटर्न्स डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में चांदी 100 रुपये महंगा होकर 1,09,100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.

हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 90,200 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 98,400 रुपये हैं. इसी तरह से चेन्नई और बेंगलुरू में भी इसी भाव से सोना बिक रहा है. कोलकाता की अगर बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 97,570 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

कई फैक्टर का कीमत पर असर

सोना के दाम कई फैक्टर से तय किए जाते हैं. इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरें, सीमा कर, टैक्स और एक्सचेंज रेट शामिल है. इसके अलावा, भारत में गोल्ड का सांस्कृतिक और वित्तीय तौर पर भी काफी महत्व है. एक तरफ इसे निवेश के लिए सबसे बेहतर समझा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ शादी से लेकर किसी भी पर्व-त्योहार में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: क्या है चीन का रेयर अर्थ, जिसने भारत की ऑटो इंडस्ट्री पर ला दिया है बड़ा संकट


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-11-june-2025-know-your-cities-yellow-metal-latet-price-2960411

Sirsa News: डीएससी समाज के हकों के लिए डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री तक पहुंचाई थी आवाज Latest Haryana News

Sirsa News: डीएससी समाज के हकों के लिए डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री तक पहुंचाई थी आवाज Latest Haryana News

Sirsa News: सफाईकर्मियों को दी सुरक्षा की गारंटी Latest Haryana News

Sirsa News: सफाईकर्मियों को दी सुरक्षा की गारंटी Latest Haryana News