in

बर्थडे पर बेटे संग जू पहुंचीं गौहर खान, पति जैद ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार Latest Entertainment News

बर्थडे पर बेटे संग जू पहुंचीं गौहर खान, पति जैद ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार Latest Entertainment News

[ad_1]

गौहर खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की ये शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो बेटे और पति जैद के साथ नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस केक काटते नहीं बल्कि जू में धूमती हुई दिखाई दी. जो जैद और बेटे के साथ सेल्फी ले रही हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस केक काटते नहीं बल्कि जू में धूमती हुई दिखाई दी. जो जैद और बेटे के साथ सेल्फी ले रही हैं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा कि, ‘मेरे जीवन के सबसे बड़े उपहारों के साथ मुझे हैप्पी बर्थडे...मेरे ज़ैद और ज़ेहान के लिए अल्लाह का शुक्र है. प्यार और आशीर्वाद के सभी संदेशों के लिए धन्यवाद..’

तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा कि, ‘मेरे जीवन के सबसे बड़े उपहारों के साथ मुझे हैप्पी बर्थडे…मेरे ज़ैद और ज़ेहान के लिए अल्लाह का शुक्र है. प्यार और आशीर्वाद के सभी संदेशों के लिए धन्यवाद..’

वहीं गौहर के बर्थडे पर उनके पति ने भी एक्ट्रेस की तीन तस्वीरों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें एक में वो अकेली पोज दे रही हैं.

वहीं गौहर के बर्थडे पर उनके पति ने भी एक्ट्रेस की तीन तस्वीरों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें एक में वो अकेली पोज दे रही हैं.

वहीं बाकी दोनों फोटोज में गौहर अपने पति जैद के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ ही हैं.

वहीं बाकी दोनों फोटोज में गौहर अपने पति जैद के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ ही हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए जैद ने लिखा कि, ‘मेरी वंडर वुमन को हैप्पी बर्थडे...’ जैद की इस पोस्ट पर अब कई सेलेब्स भी एक्ट्रेस को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए जैद ने लिखा कि, ‘मेरी वंडर वुमन को हैप्पी बर्थडे…’ जैद की इस पोस्ट पर अब कई सेलेब्स भी एक्ट्रेस को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं.

वहीं इससे पहले ये स्टार कपल अपने लाडले बेटे जेहान के साथ ब्रेकफास्ट करता हुआ दिखाई दिया था. जिसमें जेहान काफी क्यूट लुक में नजर आया.

वहीं इससे पहले ये स्टार कपल अपने लाडले बेटे जेहान के साथ ब्रेकफास्ट करता हुआ दिखाई दिया था. जिसमें जेहान काफी क्यूट लुक में नजर आया.

#

Published at : 23 Aug 2024 05:52 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
बर्थडे पर बेटे संग जू पहुंचीं गौहर खान, पति जैद ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार

PM Modi Ukraine: पीएम मोदी ने पुतिन से जो बात की, यूक्रेन में इस पर भी हुई चर्चा – India TV Hindi Today World News

PM Modi Ukraine: पीएम मोदी ने पुतिन से जो बात की, यूक्रेन में इस पर भी हुई चर्चा – India TV Hindi Today World News

लोहारू में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त:  दो आरोपी गिरफ्तार; राजस्थान से कार में सवार होकर आ रहे थे दोनों – Loharu News Latest Haryana News

लोहारू में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार; राजस्थान से कार में सवार होकर आ रहे थे दोनों – Loharu News Latest Haryana News