in

यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं Today Sports News

यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं Today Sports News

[ad_1]

भारतीय महिला पहलवान अदिति कुमारी, नेहा सांगवान और पुलकित गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित कैडेट्स टूर्नामेंट के अपने वर्ग में अंडर-17 वर्ल्ड चैम्पियन बनीं। अदिति 43 किग्रा में ग्रीस की मारिया लौइजा गिकिका को खिताबी मुकाबले में 7-0 से हराकर चैम्पियन बनीं। वहीं नेहा ने 57 किग्रा के फाइनल में जापान की सो सुतसुई को पछाड़ दिया। नेहा ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। भारत की स्टार महिला पहलवाल विनेश फोगाट के ही गांव की नेहा सांगवान हैं। नेहा ने अपना मेडल और यह जीत विनेश फोगाट को समर्पित की है।

नेहा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है। यह खिताब जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। यह मेडल हर महिला पहलवान के लिए है। विनेश दीदी हम लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी और इस मेडल के बाद बलाली गांव से और भारत से अन्य लड़कियां भी कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित होंगी।’

पुलकित ने 65 किग्रा के फाइनल में डारिया फ्रोलोवा पर 6-3 से जीत हासिल की। वह 5-0 से आगे चल रही थीं लेकिन मुकाबले के अंत में उन्होंने ‘पुशआउट प्वाइंट’ और सावधानी बरती जिससे फ्रोलोवा को तीन अंक हासिल करने का मौका मिल गया। फ्रोलोवा ने जीत हासिल करने के लिए काफी जत्न किया लेकिन पुलकित ने अंतिम 20 सेकेंड में अच्छा बचाव करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंच गई थीं। विनेश 50 किग्रा इवेंट में कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी थीं, लेकिन फाइनल मैच के दिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया था।

विनेश फोगाट को इसके बाद बिना ओलंपिक मेडल के ही स्वदेश लौटना पड़ा, लेकिन उनके फाइनल तक के शानदार सफर के लिए उनका जोरदार स्वागत हुआ था। 

[ad_2]
यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं

आखिर कैसे फैलता है मंकीपॉक्स, इससे बचना है तो जानना जरूरी है ये बात Health Updates

आखिर कैसे फैलता है मंकीपॉक्स, इससे बचना है तो जानना जरूरी है ये बात Health Updates

PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News

PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News