[ad_1]
बेरी। पाना चुल्याण में स्थित जाट धर्मशाला के कमरे में करीब 15 साल से बिजली निगम ने शिकायत केंद्र बनाया है। शिकायत केंद्र पर रात्रि ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ गांव बिसाहन के सरपंच और उसके बेटों द्वारा बुधवार रात को मारपीट करने का मामला सामने आया है।
घटना को लेकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने रात को ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी। निगम अधिकारियों ने लिखित शिकायत बेरी पुलिस को दे दी है। अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
बताया जाता है कि गांव बिसाहन के सरपंच ने धर्मशाला में अपना कार्यालय बनाया हुआ है। शिकायत केंद्र के कमरे में कूलर की सुविधा होने के कारण सरपंच के दो-तीन व्यक्ति बुधवार रात को बिजली निगम के लाइनमैन राकेश, सहायक लाइनमैन सुनील व मोहित के कमरे में जाकर सो गए।
रात करीब साढ़े 11 बजे कर्मचारी बिजली की शिकायत को निपटा कर वापस शिकायत केंद्र पर आए तो अंदर कमरे में सो रहे लोगों ने कमरे को बंद कर लिया। जब कर्मचारियों ने कमरे को खोलने के लिए कहा तो अंदर मौजूद लोगों ने कमरा कई देर तक नहीं खोला। कुछ देर बाद कमरे में मौजूद लोगों ने कमरा खोला तो कर्मचारियों से कहासुनी कर दी।
कहासुनी के दौरान अंदर मौजूद लोगों ने गांव बिसाहन के सरपंच इंद्रजीत सुहाग को फोन कर दिया। इंद्रजीत सुहाग बेटों के साथ धर्मशाला में पहुंचे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरपंच व उसके बेटों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और कर्मचारी राकेश व मोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब कर्मचारियों ने निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार से फोन पर बात करने के लिए कहा तो सरपंच ने फोन फेंककर मारा। इससे निगम का सरकारी फोन भी टूट गया। निगम एसडीओ ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके लिए लिखित शिकायत पुलिस को शिकायत दी है।
वर्जन
रात्रि ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ गांव बिसाहन के सरपंच द्वारा मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है।-सुनील कुमार, एसडीओ बिजली निगम बेरी।
वर्जन
बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट होने की निगम की तरफ से लिखित में शिकायत नहीं मिली है। निगम की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। -सतवीर सिंह, शहर चौकी प्रभारी
वर्जन
उनकी तरफ से कर्मचारियों के साथ कोई मारपीट नहीं की और न ही कोई फोन तोड़ा है। उन पर लगाए आरोपी बेबुनियाद है।
इंद्रजीत सुहाग, सरपंच बिसाहन
[ad_2]
Rohtak News: बिजली कर्मचारियों के साथ सरपंच और बेटों ने की मारपीट