गोहाना में रोहतक रोड पर दो युवकों को रोककर हमला करने और एक के पेट में चाकू मारने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक को नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, खानपुर कलां, रेफर किया गया है। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रभड़ा निवासी किसान महेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी जगबीर के साथ बाइक पर गोहाना में मोबाइल खरीदने आया था। दुकान बंद होने के कारण वे रोहतक रोड से अपने गांव लौट रहे थे। गुढ़ा मोड़ के पास ड्रेन के निकट एक युवक ने अचानक सड़क के बीच में आकर उनकी बाइक रोक ली। महेश के अनुसार, उस युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी दो अन्य युवक वहां आ गए और तीनों ने मिलकर दोनों पर हमला किया। हमलावरों में से एक ने जेब से चाकू निकालकर महेश के पेट में वार किया। जब दोनों ने शोर मचाया, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
सोनीपत: बदमाशों ने बाइक रोककर किया हमला, एक बाइक सवार के पेट में मारा चाकू

