in

जब दीया मिर्जा पर भड़कीं करीना कपूर: इवेंट में चिल्लाकर पूछा- तुम कौन हो? ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस हुईं थीं आहत Latest Entertainment News

जब दीया मिर्जा पर भड़कीं करीना कपूर:  इवेंट में चिल्लाकर पूछा- तुम कौन हो? ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस हुईं थीं आहत Latest Entertainment News

[ad_1]

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की फिल्मों जितनी ही सुर्खियां उसके पर्दे के पीछे के तनाव भी बटोरते हैं। ऐसा ही एक किस्सा रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने करीना कपूर खान के साथ हुए एक पुराने विवाद को लेकर बताया था।

यह घटना 2000 के दशक की शुरुआत की है। दीया ने बताया था कि यह लखनऊ में सहारा ग्रुप के एक कार्यक्रम में हुआ था। इस इवेंट में करीना कपूर, उर्मिला मातोंडकर, नम्रता शिरोडकर और दीया मिर्जा शामिल होनी थीं। दीया ने कहा था, “हमें कॉटन की सलवार-कमीज पहनने थे जिन पर राष्ट्रीय ध्वज लगा होना था।” लेकिन करीना ने इसके बजाय भारी गहनों वाला घाघरा-चोली पहनने की इच्छा जताई। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज भी नहीं पहना था।

दीया ने नम्रता को बाहर चलने को कहा दीया के अनुसार, करीना के इस फैसले से ग्रुप में नाराजगी फैल गई। दीया ने बताया था, “नम्रता (शिरोडकर) इस बात से बहुत परेशान थीं कि करीना तय ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहीं। मैंने नम्रता से कहा कि वह अपना आउटफिट उठाकर बाहर आ जाएं ताकि हम यह मसला निजी तौर पर सुलझा सकें।”

लेकिन तभी करीना भड़क गईं। दीया ने कहा था, “अचानक, पता नहीं क्या हुआ कि करीना जोर-जोर से मुझ पर चिल्लाने लगीं, ‘तुम कौन होती हो? तुम कौन हो जो नम्रता को सलाह दे रही हो?’ मैं इससे शॉक्ड रह गई और बहुत हर्ट भी हुई। बिना कोई जवाब दिए मैं कमरे से बाहर आ गई।”

कुछ देर बाद करीना सामान्य व्यवहार करने लगीं हालांकि, थोड़ी देर बाद स्थिति में बदलाव आया। दीया ने बताया था, “आधे घंटे बाद करीना के सेक्रेटरी जतिन (जो उस समय मेरे सेक्रेटरी भी थे) मेरे कमरे में आए और कहा कि करीना पूछ रही हैं कि क्या मैं तैयार हूं। कुछ ही मिनटों में करीना मुझसे ऐसे बात करने लगीं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। मैं इस नतीजे पर पहुंची कि करीना एक ऐसी लड़की है जिसे यह एहसास ही नहीं होता कि वह कब तर्कहीन, अनुचित और ज्यादा आक्रामक मचाने वाली हो जाती है।”

बाद में दोनों ने फिल्म ‘कुर्बान’ में साथ काम किया बता दें कि बाद में दोनों के संबंध अच्छे हो गए। दोनों ने 2009 में फिल्म ‘कुर्बान’ में साथ काम किया। वक्त के साथ दोनों के रिश्ते बेहतर हो गए। दीया करीना के रेडियो शो में भी नजर आईं, जहां दोनों ने मेंटल हेल्थ और सोशल मीडिया के दबाव जैसे मुद्दों पर बातचीत की।

[ad_2]
जब दीया मिर्जा पर भड़कीं करीना कपूर: इवेंट में चिल्लाकर पूछा- तुम कौन हो? ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस हुईं थीं आहत

वो दुर्लभ बीमारी, जिसकी वजह से मर जाते हैं मासूम, अब 19 महीने के इस भारतीय बच्चे ने उसे दी मात Health Updates

वो दुर्लभ बीमारी, जिसकी वजह से मर जाते हैं मासूम, अब 19 महीने के इस भारतीय बच्चे ने उसे दी मात Health Updates

WazirX crypto exchange’s restructuring proposal struck down by Singapore High Court Business News & Hub

WazirX crypto exchange’s restructuring proposal struck down by Singapore High Court Business News & Hub