[ad_1]
चार मजदूर बाल बाल बचे, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव नखड़ौला में सीवर लाइन डालने के काम के दौरान मिट्टी ढहने से नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव नखड़ौला में नगर निगम के ठेकेदार द्वारा दस फीट गहरी सीवर की लाइन डालने का काम बीते कई दिनों से चल रहा है। बुधवार रात आठ बजे के लगभग अचानक मिट्टी ढह गई। इस हादसे में एक मजदूर नूंह के सहजाबास निवासी 30 वर्षीय असलम दब गया। जबकि चार मजदूर इस घटना में बाल-बाल बच गए।
मिट्टी में दबे असलम को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिलकर असलम को बाहर निकाला। गंभीर हालात में उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने असलम को मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से शिकायत मिल गई है और मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवार कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Gurugram News: सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर दबा, मौत