in

महिला ने लगाया नंदोई को फोन, बोली- ‘घर पर आ जाइये जीजा जी’, फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस Latest Haryana News

महिला ने लगाया नंदोई को फोन, बोली- ‘घर पर आ जाइये जीजा जी’, फिर जो हुआ,  सिहर गई पुलिस Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम. आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में नाले में चार दिन पहले ड्रम में शव मिला था. पुलिस ने इस संबंध में सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्या मृतक के साले ने ही की थी. साले ने बताया कि उसने पत्नी के साथ मिलकर जीजा की हत्या की. फिर दोस्त के साथ मिलकर शव को नाले में फेंक दिया. पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, बीते शनिवार को आईएमटी मानेसर एरिया में नाले में एक नीला ड्रम दो राहगीरों को दिखाई दिया था, जिससे बदबू आ रही थी. कंपनी के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में मौके पर थान पुलिस, एफएसएल और सीन ऑफ क्राइम टीम पहुंची थी. ड्रम को नाले से निकालकर जांच की गई. पुलिस को ड्रम में साड़ी में बंधा हुआ युवक का शव मिला. मानेसर एसपी विपिन अहलावत की अगुवाई में आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने जांच शुरू की.

दरोगा पकड़कर लाए थे 3 शराबी, सब इंस्पेक्टर ने कहा – ‘इन्हें तत्काल छोड़ दीजिए’, बढ़ गई SP ऑफिस में टेंशन

मृतक की पहचान बिहार मूल के 27 वर्षीय राम परिच्छन शर्मा के रूप की गई थी. मृतक यहां बेगमपुर खटोला में रहता था. आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने छानबीन की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली. पुलिस ने गांव बॉसकुशला, गुरुग्राम से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पहचान बिहार के सुपौल निवासी पंचदेव ठाकुर, इंदु तथा बिहार के मधुबनी निवासी चंदन ठाकुर के रूप में हुई. सभी गुरुग्राम के बॉसकुशला गांव में किराए पर रहते थे.

छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, बड़े अरमान से पहुंचे बैंक, रोने लगे मैनेजर के सामने, फिर

ऐसे दिया हत्या को अंजाम
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंचदेव ठाकुर मृतक राम परिच्छन शर्मा का साला है. मृतक राम परिच्छन शर्मा के आरोपी पंचदेव की पत्नी इंदु से अवैध संबंध थे. पंचदेव को जब इस बारे में पता चला तो गुस्से से लाल हो गया. उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जीजा की हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक 14 अगस्त को पंचदेव और इंदु ने जीजा को घर बुलाया. इसके बाद रात को सोने के बाद दोनों ने बिजली के तार से राम परिच्छन शर्मा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को घर में छुपा लिया. दूसरे दिन शव को ड्रम में डालकर पंचदेव ने अपने साथ चंदन ठाकुर के साथ मिलकर बाइक पर ले जाकर नाले में फेंक दिया.

Tags: Gurugram news, Haryana news, Illicit relationship, Shocking news

[ad_2]

Source link

Mangaluru needs to be pitched in right perspective for overall development: Dakshina Kannada MP Business News & Hub

Mangaluru needs to be pitched in right perspective for overall development: Dakshina Kannada MP Business News & Hub

50 साल की उम्र के बाद कितनी कम हो जाती हैं आपकी मसल्स? जान लीजिए Health Updates

50 साल की उम्र के बाद कितनी कम हो जाती हैं आपकी मसल्स? जान लीजिए Health Updates