in

बठिंडा का DSP सस्पेंड: नशे के मामले में ढिलाई बरतने का आरोप, ड्रग तस्करों से संबंधों की जांच शुरू – Punjab News Chandigarh News Updates

बठिंडा का DSP सस्पेंड:  नशे के मामले में ढिलाई बरतने का आरोप, ड्रग तस्करों से संबंधों की जांच शुरू – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नशा तस्करी केस में बठिंडा के डीएसपी सस्पेंड।

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने बठिंडा के DSP हरबंस सिंह को सस्पेंड किया है। जांच में खुलासा हुआ कि उन्होंने नशे के मामले में कार्यवाही में ढिलाई बरती है।

.

DSP के ड्रग्स तस्करों से कथित संबंधों की भी जांच शुरू हो गई है। मान सरकार का सख्त संदेश है कि “नशे के खिलाफ जंग में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं” करेंगे। हर अफसर पर कार्रवाई होगी, चाहे रैंक कितना भी बड़ा क्यों न हो।

पहले महिला इंस्पेक्टर हुई थी अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, नशों के खिलाफ युद्ध को लेकर पंजाब शुरू से ही एक्शन मोड में है। इससे पहले बठिंडा में कांस्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। उस पर आरोप था कि वह अपनी गाड़ियों में नशे की तस्करी करती थी। इसके बाद उसे पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था।

इसके बाद अब उस पर आय से अधिक संपत्ति का मामला विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज किया है। इस समय वह जेल में है। वहीं, बठिंडा की विजिलेंस ब्यूरो की टीम दोबारा पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक पत्र भी जेल अथॉरिटी को लिखा गया है।

कांस्टेबल अमन को नशा तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

पहले डीएसपी को किया था अरेस्ट

कुछ दिन पहले संगरूर जेल के अंदर से नशा तस्करी का खुलासा हुआ था। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) सुरक्षा गुरप्रीत सिंह को ही इस मामले में अरेस्ट किया गया है। वह भी इस कारोबार शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले ही मामला दर्ज किया था, जबकि इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 बाद में जोड़ी गई थी। अब तक कुल 19 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

[ad_2]
बठिंडा का DSP सस्पेंड: नशे के मामले में ढिलाई बरतने का आरोप, ड्रग तस्करों से संबंधों की जांच शुरू – Punjab News

‘तुम बहुत बेवकूफ हो…’, अनुराग कश्यप ने ‘सास-बहू’ सीरियल्स का उड़ाया मजाक, तो एकता कपूर ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News

‘तुम बहुत बेवकूफ हो…’, अनुराग कश्यप ने ‘सास-बहू’ सीरियल्स का उड़ाया मजाक, तो एकता कपूर ने सुनाई खरी-खोटी Latest Entertainment News

Rupee rises 4 paise to close at 85.64 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee rises 4 paise to close at 85.64 against U.S. dollar Business News & Hub