in

Rohtak News: फिर बढ़े सब्जियों के दाम, प्याज ने निकाले आंसू, मिर्च और हुई तीखी Latest Haryana News

Rohtak News: फिर बढ़े सब्जियों के दाम, प्याज ने निकाले आंसू, मिर्च और हुई तीखी  Latest Haryana News

[ad_1]


-फोटो 53 : मंडी में एक दुकान पर सजी सब्जियां।

बहादुरगढ़। सब्जियों के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं। प्याज ने जहां आंसू निकाल दिए हैं वहीं मिर्च और तीखी हो गई है। प्याज के दाम 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। जबकि मिर्च 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गई है। तोरई, भिंडी के भी दाम बढ़ गए हैं। आढ़तियों का कहना है कि बारिश के चलते सब्जियां खराब ज्यादा हो रही हैं और आपूर्ति भी घटी है। इसका असर दाम पर पड़ रहा है।

Trending Videos

शहर में झज्जर रोड पर स्थित सब्जी मंडी के आढ़ती विक्रम सिंह ने बताया कि थोक में टमाटर 30 रुपये किलो हो गया है। जो पहले 40-45 रुपये किलो में बिक रहा था। टमाटर के दाम कम हुए हैं, लेकिन गोभी, भिंडी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, बैंगन समेत अन्य हरी सब्जियों के दाम में तेजी आई गई है।

बाजार में गोभी 120 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रही है। कद्दू 20, शिमला मिर्च 100 रुपये, घीया 40 रुपये, बैंगन 30 रुपये किलो है। तोरई 50 रुपये किलो है। आलू 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पहले इसके दाम 25 से 30 रुपये प्रति किलो थे।

आपूर्ति घटने से बढ़े दाम

सब्जी मंडी के आढ़ती संजय कुमार ने बताया कि बारिश से सब्जियों की आपूर्ति करीब 30 से 40 प्रतिशत तक घट गई है। शहर में बंगलुरु, औरंगाबाद से टमाटर और प्याज नासिक और शाहजहांपुर से आ रहा है। आढ़तियों ने बताया कि बारिश होने से 20 प्रतिशत तक सब्जी सड़ रही है। बारिश न होने पर अगले 15 से 20 दिन में आपूर्ति बेहतर होगी तो भावों में अंतर दिख सकता है।

गड़बड़ाया रसोई बजट

सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है। नई बस्ती निवासी महिला पिंकी ने बताया कि पिछले दिनों सब्जियों के दाम कुछ कम हुए थे। अब फिर से दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा गया है।

[ad_2]
Rohtak News: फिर बढ़े सब्जियों के दाम, प्याज ने निकाले आंसू, मिर्च और हुई तीखी

यूक्रेन में PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया:  जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी, मेमोरियल पर डॉल रखी; कुछ देर में द्विपक्षीय बैठक Today World News

यूक्रेन में PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया: जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी, मेमोरियल पर डॉल रखी; कुछ देर में द्विपक्षीय बैठक Today World News

Kurukshetra News: हमला कर युवक से छीने साढ़े आठ हजार रुपये Latest Haryana News

Kurukshetra News: हमला कर युवक से छीने साढ़े आठ हजार रुपये Latest Haryana News