in

सीएफएसएल-पीयू की क्रांतिकारी खोजः ब्लड-यूरीन सैंपल से जहर की पहचान 40 मिनट में होगी…खर्च सिर्फ 25 रुपये Chandigarh News Updates

सीएफएसएल-पीयू की क्रांतिकारी खोजः ब्लड-यूरीन सैंपल से जहर की पहचान 40 मिनट में होगी…खर्च सिर्फ 25 रुपये Chandigarh News Updates

[ad_1]

फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के वैज्ञानिकों ने एक कमाल की खोज की है। 

Trending Videos

एक ऐसा डिवाइस विकसित किया है, जो खून और पेशाब में जहर की पहचान अब पहले से कहीं अधिक तेज और सटीक तरीके से कर सकेगा। रोटेटिंग पेपर डिस्क (आरपीडी) नामक इस तकनीक को पेटेंट भी मिल चुका है। न केवल यह डिवाइस जांच की रफ्तार बढ़ाएगा, बल्कि इसकी लागत भी बेहद कम है।

आरपीडी को सीएफएलएल चंडीगढ़ की निदेशक डॉ सुखमिंदर कौर के मार्गदर्शन में डॉ. राजीव जैन और पीयू की भारती जैन व अन्य ने मिलकर बनाया है। इस नई तकनीक के विकसित होने से पहले पारंपरिक लिक्विड लिक्विड एक्सट्रैक्शन (एलएलई) तकनीक से विभिन्न प्रकार के जैविक नमूनों (खून व यूरिन) से मादक पदार्थों और अन्य दवाओं की जांच होती थी। 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दरिंदगी: महिला दोस्त पर रखता था बुरी नजर, अपहरण के बाद कपड़े उतार कर पीटा; फिर किया गंदा काम

एलएलई तकनीक में डीप्रोटीनाइजेशन, फेज सेपरेशन, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन, सेंट्रीफ्यूगेशन, वॉशिंग और इवापोरेशन जैसे कई जटिल चरण होते हैं, जबकि आरपीडी में केवल दो स्टेप, एब्जॉर्प्शन और डीसॉर्प्शन से सैंपल तैयार हो जाता है। सॉल्वेंट की खपत भी आरपीडी में बेहद कम सिर्फ 1 से 2 एमएल है, जबकि पहले में 100–200 एमएल तक सैंपल की जरूरत पड़ती थी। सैंपल कंजंप्शन में भी आरपीडी बेहतर है। खून के सैंपल के मामले में केवल 1 एमएल काफी होता है, जबकि एलएलई में 4–5 एमएल तक जैविक फ्लुइड चाहिए होता है और टिशू सैंपल के लिए 1 -5 ग्राम सामग्री लेनी पड़ती है।

[ad_2]
सीएफएसएल-पीयू की क्रांतिकारी खोजः ब्लड-यूरीन सैंपल से जहर की पहचान 40 मिनट में होगी…खर्च सिर्फ 25 रुपये

Donkey prices soar in Pakistan due to China’s demand for ejiao Today World News

Donkey prices soar in Pakistan due to China’s demand for ejiao Today World News

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:  82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त Business News & Hub

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी: 82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त Business News & Hub