[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने को जबरदस्त तैयारी कर रखी है. हरियाणा ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने न्यूज 18 हिंदी को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. न्यूज 18 हिंदी के इस सवाल पर कि इस बार कितनी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लडे़गी? गुप्ता कहते हैं, पार्टी इस बार सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
न्यूज 18 हिंदी के इस सवाल पर क्या अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव की तरह ही हरियाणा चुनाव के लिए भी जमानत पर बाहर आएंगे? इस सवाल पर गुप्ता कहते हैं, ‘देखिए केजरीवाल तो जरूर आएंगे. उनके गैरमौजूदगी में भी पार्टी पूरी दमखम के साथ उतरेगी. अभी हाल ही में सुनीता केजरीवाल हरियाणा में एक सभा कर गई हैं. संजय सिंह भी दो दिन पहले तक थे. बहुत जल्द ही सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और संजय सिंह हरियाणा आ रहे हैं.’
इन मुद्दों को ‘आप’ उठाएगी
जेजेपी के साथ समझौते पर क्या अंदर खाने बात चल रही है. इस सवाल पर गुप्ता कहते हैं, हमारे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कल ही बोल चुके हैं कि दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी पर फोकस करें. आम आदमी पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करने जा रही है. हमारे लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिलाओं का सम्मान, खिलाड़ी और किसानों की समस्या अहम मुद्दे हैं. बीजेपी ने हरियाणा के अंदर इन सबों को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी जानती है कि उन्होंने काम नहीं किया, तभी तो सीएम फेस बदल दिया. ये भाजपा के जाने का समय है.’
गुप्ता कहते हैं, किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम हमेशा से ही बीजेपी ने किया है. ये सरकार 750 किसानों की शहादत की बाद आजतक कोई शोक प्रस्ताव नहीं ला सका. एमएसपी का गारंटी का वायदा कर किसानों के साथ छल किया. शंभू बोर्डर पर किसान को गोली मारी गई. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद भी ये शंभू बोर्डर बंद कर रखे हुए हैं. दिल्ली आने नहीं दे रहे हैं.’
हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ क्या हुआ?
किन-किन मुद्दों के साथ ‘आप’ जनता के बीच में जाएगी? इस सवाल पर गुप्ता कहते हैं, ‘खिलाड़ियों के साथ भी बीजेपी सरकार ने क्या-क्या न किया? ये पूरा देश ने देखा. पूरे देश में जब खिलड़ियों का बजट बढ़ता है तो हरियाणा नीचे से दूसरे नंबर होता है और गुजरात ऊपर से पहले नंबर पर. जब ओलंपिक में मेडल आते हैं तो हरियाणा ऊपर से पहले नंबर पर होता है और गुजरात नीचे से अंतिम नंबर पर. जंतर मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे खिलाड़ियों के साथ इन्होंने क्या न किया? पूरा देश देखा कि बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए इन्होंने क्या-क्या नहीं किया? इन महिला पहलवानों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाकर शिकायत लिखवानी पड़ी. बताइए यौन अपराध पर सुप्रीम कोर्ट के कहने पर एफआईआर दर्ज हुई, जो तुरंत ही दर्ज किया जाना चाहिए था. आजतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे सिंह के बेटे को टिकट दे दिया गया.’
विनेश फोगाट और बृजभूषण शरण सिंह पर गुप्ता ने ये कहा
‘जो षड्यंत्र विनेश के साथ जंतर-मंतर पर हुआ वही षड्यंत्र पेरिस की धरती पर उसके साथ हुआ. विनेश अगर गोल्ड जीत लेती तो सरकार की फजीहत होती तो उसे जानबूझकर 100 ग्राम फालतू वजन करवाकर हरवा दिया. भारत सरकार ने इसपर कुछ नहीं बोला, कोई हस्तक्षेप नहीं किया. देखिए बेइंसाफी के खिलाफ सारा देश जवाब मांगता है.’
आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो में क्या-क्या आने वाला है? इस सवाल पर गुप्ता कहते हैं, ‘हरियाणा के लोगों से इस बारे में राय मांगीा जा रही है. जनता की सलाह पर मेनिफेस्टो तैयार होगा. जो केजरीवाल की गारंट लॉन्च हुई है, उसमें घरेलू बिजली मुफ्त, 2023 दिसंबर तक पुरानी बिजली बिल माफ, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, 18 साल के ऊपर बहन-बेटियों को 1000 रुपया, हर युवक को रोजगार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, हरियाणा में कानून का राज, हरियाणा के 22 में 16 जिले नशे के लिए रेड क्षेत्र घोषित हैं, उस पर कार्रवाई करेंगे.
[ad_2]
Source link