[ad_1]
अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित शास्त्री कॉलोनी के सामने फ्लाईओवर पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने कसौली से लौट रहे बाइक पर जा रहे दो दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दिल्ली के सोनिया विहार निवासी 32 वर्षीय सिद्धार्थ लूथरा की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा 33 वर्षीय दीपक राठौर के पांव में फ्रैक्चर आया है। मृतक सिद्धार्थ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है व दीपक उपचाराधीन है। हादसे के बाद अंबाला-दिल्ली हाईवे का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई। एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को किनारे करवाकर यातायात को दुरुस्त करवाया।
[ad_2]
Source link


