in

हरियाणा के युवक की कनाडा में मौत: एक महीना पहले गया था, झील में मिला शव; पिता बोले- पूरी कमाई लगाकर भेजा था – Bhiwani News Today World News

हरियाणा के युवक की कनाडा में मौत:  एक महीना पहले गया था, झील में मिला शव; पिता बोले- पूरी कमाई लगाकर भेजा था – Bhiwani News Today World News

[ad_1]

दिल्ली एयरपोर्ट से कनाडा के लिए जाता साहिल और इनसेट में उसकी फाइल फोटो।

हरियाणा के भिवानी का 22 वर्षीय साहिल अपने बेहतर भविष्य के सपने लेकर एक महीने पहले ही कनाडा गया था। लेकिन अब उसके घर पर उसकी मौत की खबर और शव पहुंचने की तैयारी चल रही है। 26-27 मई को कनाडा पुलिस को साहिल का शव पानी में तैरता हुआ मिला था। 2-3 दिन शिनाख

.

साहिल की मौत की खबर सुन उसके पूरे परिवार को एक गहरा सदमा लगा है, माता-पिता अपने बेटे को बार बार याद कर रो रहे हैं। वहीं सेना से रिटायर्ड साहिल के पिता हरीश ने बताया कि-

मैंने अपने रिटायरमेंट की पूरी रकम लगा दी उसे कनाडा भेजने में, यहां तक की मैंने अपना प्लॉट भी बेच दिया, तब जाकर 40 लाख रुपए जुटाए, सोचा था उसका भविष्य बेहतर होगा

QuoteImage

वहीं, साहिल के चाचा को हत्या का शक है, उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

साहिल ने कनाडा पहुंचने के बाद परिवार वालों को यह फोटो भेजा था।

साहिल ने कनाडा पहुंचने के बाद परिवार वालों को यह फोटो भेजा था।

कनाडा पुलिस बोली- डूबने से हुई मौत साहिल कनाडा में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था। 26 मई को जब काफी देर तक साहिल घर नहीं आया तो दोस्तों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद साहिल का शव 26-27 मई की रात को हैमिल्टन की पुलिस ने झील से बरामद किया। पुलिस का कहना है कि साहिल पानी में डूब गया था। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

चाचा बोले- साहिल को तैरना आता था साहिल के चाचा मुकेश ने बताया कि कनाडा की पुलिस बताती है कि साहिल का शव झील में पड़ा हुआ मिला। जबकि साहिल को अच्छे से तैरना आता था। इसलिए लगता है कि साहिल की हत्या हुई है। मर्डर करके उसके शव को पानी में फेंक दिया होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए। क्योंकि साहिल को विदेश भेजने में परिवार ने अपनी सारी जमापूंजी लगा दी। वहीं सरकार परिवार को मदद देने के लिए साहिल के छोटे भाई को नौकरी दे।

मृतक साहिल की फाइल फोटो।

मृतक साहिल की फाइल फोटो।

अब साहिल और उसके परिवार के बारे में पढ़िए…

वेब डिजाइन का कोर्स करने गया था मुकेश ने बताया कि उसके बड़े भाई हरीश कुमार 2021 में आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। वहीं हरीश कुमार को 2 बेटे (बड़ा बेटा 22 वर्षीय साहिल व छोटा बेटा 20 वर्षीय निलेश) हैं। साहिल पढ़ाई में बहुत अच्छा था। इसलिए उसको विदेश भेजा था। वहीं निलेश बीए में पढ़ रहा है।

साहिल ने कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजा था। वहां पर साहिल वेब डिजाइन का कोर्स कर रहा था। इसके लिए साहिल दिल्ली एयरपोर्ट से 23 अप्रैल की रात को ही रवाना हुआ थे।

दादी को कहता था अबकी बार ले जाऊंगा साथ उन्होंने बताया कि साहिल 24 अप्रैल को कनाडा पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद जब भी वह परिवार से बात करता था तो खुश ही नजर आता था। अपनी दादी से बात करते हुए वह कहता था-

QuoteImage

इस बार आऊंगा तो तुम्हें अपने साथ ही लेकर जाउंगा

QuoteImage

40 लाख लगाकर भेजा विदेश मुकेश कुमार ने बताया कि साहिल को विदेश भेजने में करीब 40 लाख रुपए खर्च हुए हैं और परिवार की पूरी जमापूंजी खर्च हो गई। साहिल के पिता हरीश कुमार ने अपना करीब 160 गज का प्लाट भी 17 लाख में बेच दिया और अपनी रिटायरमेंट के समय मिली पूंजी को भी लगा दिया।

[ad_2]
हरियाणा के युवक की कनाडा में मौत: एक महीना पहले गया था, झील में मिला शव; पिता बोले- पूरी कमाई लगाकर भेजा था – Bhiwani News

जसबीर के पक्ष में आया पाकिस्तानी यूटयूबर नासिर हुसैन:  कहां कभी ज्योति व जान महल से नहीं मिला, दुबई में हूं, जांच के लिए तैयार – Punjab News Chandigarh News Updates

जसबीर के पक्ष में आया पाकिस्तानी यूटयूबर नासिर हुसैन: कहां कभी ज्योति व जान महल से नहीं मिला, दुबई में हूं, जांच के लिए तैयार – Punjab News Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: घर में घुसकर की मारपीट, 6 पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: घर में घुसकर की मारपीट, 6 पर केस दर्ज Latest Haryana News