{“_id”:”6844966149aa14a4200e1a07″,”slug”:”father-murdered-in-land-division-dispute-accused-son-arrested-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-135197-2025-06-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जमीन बंटवारे के विवाद में पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 08 Jun 2025 01:13 AM IST
तोशाम (भिवानी)। क्षेत्र के गांव ढाणीमाहू में शुक्रवार की शाम को बेटे ने जमीन बंटवारे को लेकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के पोते की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। तोशाम पुलिस ने माईचंद हत्या मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ढाणीमाहू निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि उसके दादा माईचंद से उसके चाचा प्रकाश का जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद रहता था। इस कारण मृतक का बेटा पिता से रंजिश रखता था। शुक्रवार की शाम को उसके दादा माई चंद गली में किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे तभी उसका चाचा प्रकाश वहां पर आ गया और उसके दादा माईचंद के साथ झगड़ा करने लगा था। इसके बाद तैश में आकर उसके चाचा प्रकाश ने ईंट उठाकर उसके दादा के सिर पर मारी। ईंट मारकर वह मौके से भाग गया। माईचंद को ईंट लगने के बाद भिवानी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। जिसके बाद रोहतक रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय दम तोड़ दिया।
Trending Videos
पुलिस ने मृतक के पोते राकेश की शिकायत पर प्रकाश चंद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए माईचंद हत्या मामले में घटना को अंजाम देने वाले बेटे को ढाणीमाहू से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम ने प्रकाश से हत्या में प्रयोग की गई ईंट को बरामद किया है।
इस बारे में थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को काबू कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Bhiwani News: जमीन बंटवारे के विवाद में पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार