[ad_1]
महेंद्रगढ़। गांव चामघेडा रोड पर वार्ड नंबर आठ में बनाए जा रहे सड़क निर्माण को लेकर मोहल्लावासियों ने रोष प्रदर्शन किया गया। 23 फुट सड़क को तोड़कर 18 फुट सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए मोहल्ला वासियों ने अधिकारियों को सूचित कर कार्य को रोक दिया गया। मोहल्लावासी ओमप्रकाश, चंद्रभान, सुरेंद्र, मास्टर दिनेश, सुनील, रोशनलाल, कुलदीप, जयसिंह, रामकुमार ने बताया कि पिछले तीन दिन पहले सड़क निर्माण को लेकर 23 फुट सड़क को उखाड़ा गया था। लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ 18 फुट सड़क मार्ग पर रोड़े डालकर सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। इससे मोहल्ला वासियों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर चार बड़े निजी स्कूल व आईटीआई है। इन संस्थानों में अनेक बसों से बच्चें स्कूल जाते है। यह मार्ग 20 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी व स्टेट हाईवें 148बी को भी जाेड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से एक बार में दो बसें आसानी से निकल जाती थी, लेकिन 18 फुट का बनाने से काफी परेशानी हो सकती है। इस बारे में अधिकारियों से बात भी की गई। उन्होंने बताया कि मौके पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आए थे। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से 18 फुट सड़क मार्ग बनाने का पैमेंट पास है। वह 23 फुट का रास्ता कैसे बना सकते है। मोहल्लासियों ने मांग की सड़क 23 फुट की ही बनाए जाए।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: चामधेडा रोड पर 23 फुट सड़क मार्ग को उखाड़कर बनाया जा रहा 18 फुट का, लोगों में राेष


