[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
कोसली। खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जीत के बाद वीरवार को विद्यालय लौटे विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। शॉटपुट स्पर्धा में विद्यालय के छात्र आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के छात्र नीरज कुमार ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, विद्यार्थी शंकर ने 1500 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या उमा यादव ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय के तीन विद्यार्थी जिलास्तरीय खेलों में भाग लेंगे। पूरा विश्वास है कि वे जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ ही शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अमित सोलंकी एवं डीपीई उमेद सिंह की सराहना की। विजेता विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीभगवान ने किया। प्रवक्ता राजपाल यादव, अंजु बाला, सुनील कुमार, कैलाश चंद, कविता शर्मा, कैलाश चंद्र, सरोज यादव, प्रेरणा यादव, मुकेश कोहारड, मनोज नठेड़ा, जितेन्द्र कुमार,संजय शर्मा, मधुबाला, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: शॉटपुट प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम