in

Charkhi Dadri News: कॉलेजों में आए 1163 आवेदन बीए में युवाओं की रुचि ज्यादा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कॉलेजों में आए 1163 आवेदन बीए में युवाओं की रुचि ज्यादा  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। जिले के महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया जारी है। 12वीं पास युवा लगातार आवेदन कर रहे हैं। अब तक सभी महाविद्यालयों में दाखिले के लिए कुल 1163 आवेदन पहुंचे हैं। स्नातक कक्षा में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने में अभी दो दिन का समय शेष है। 9 जून तक इच्छुक युवा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जिला में पांच राजकीय जबकि तीन एडेड कॉलेज चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक रुझान युवाओं का दादरी शहर के कॉलेजों में रहता है। फिलहाल बीए, बीएसी व बीकॉम में दाखिला लेने के लिए 9 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदनों की जांच की जाएगी और और मेरिट के आधार पर सूची में विद्यार्थियों का नाम दर्ज किया जाएगा।

प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि 19 जून को मेरिट सूची आएगी और 20 जून से विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी 23 जून तक फीस भरकर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। 10 जून तक आवेदक अपने फॉर्म में त्रुटि ठीक करवा सकते हैं।

वर्तमान में कॉलेजों की आवेदन स्थिति देखें तो पांच कॉलेजों में अब तक 1163 आवेदन पहुंचे हैं। शहर की अगर बात करें तो यहां पर दो कॉलेज हैं। इनमें जनता कॉलेज में सबसे अधिक 494 आवेदन पहुंचे हैं। युवाओं का कॉलेज में बीए संकाय में अधिक रुझान रहा है। इसमें बीए संकाय में 352 आवेदन आए हैं जबकि बीएससी एक्चुरियल साइंस में सबसे कम 7 आवेदन पहुंचे हैं। बीकॉम में 53 तो बीएससी में 82 युवाओं ने दाखिला लेने में दिलचस्पी दिखाई है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: कॉलेजों में आए 1163 आवेदन बीए में युवाओं की रुचि ज्यादा

Rohtak News: देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी  Latest Haryana News

Rohtak News: देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी Latest Haryana News

Bhiwani News: ऑटो मार्केट में स्पेयर पार्ट की दुकान से व्हील टायर चोरी Latest Haryana News

Bhiwani News: ऑटो मार्केट में स्पेयर पार्ट की दुकान से व्हील टायर चोरी Latest Haryana News