[ad_1]

यातायात पुलिस ने बस स्टैंड से लेकर तोशाम चुंगी तक नो पार्किंग जोन में खड़े नौ वाहनों के चालान काटे। साथ ही बस स्टैंड के दोनों गेटों के पास ट्रैफिक कोन लगाकर ऑटो व ई-रिक्शा के लिए सवारियों को उतारने व चढ़ाने के लिए जगह निर्धारित की। ताकी यातायात प्रभावित न हो।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से बस स्टैंड के आस-पास यातायात प्रभावित नहीं होगा। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बस स्टैंड के आस-पास ऑटो व ई-रिक्शा चालक सवारियों को बेतरतीब ढंग से उतारते व चढ़ाते हैं। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। यातायात पुलिस ने बस स्टैंड से लेकर तोशाम चौक तक सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पूरा क्षेत्र खाली करवाया गया। यह अभियान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़क जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से चलाया गया।
[ad_2]
हिसार: यातायात पुलिस ने बस स्टैंड के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े नौ वाहनों के काटे चालान