in

नॉर्वे चेस-वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को वर्ल्ड नंबर-2 हिकारु ने हराया: 8वें राउंड में हार के बाद चौथे स्थान पर खिसके, विमेंस कैटेगरी में हम्पी टॉप पर Today Sports News

नॉर्वे चेस-वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को वर्ल्ड नंबर-2 हिकारु ने हराया:  8वें राउंड में हार के बाद चौथे स्थान पर खिसके, विमेंस कैटेगरी में हम्पी टॉप पर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • D Gukesh Norway Chess 2025 Update; Hikaru Nakamura | Koneru Humpy

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्वे चेस 2025 टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश की जीत की लय को वर्ल्ड नंबर-2 हिकारू नाकामुरा ने तोड़ दिया। नाकामुरा ने मंगलवार को 8वें राउंड में सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश की एक गलती का फायदा उठाकर जीत दर्ज की, जबकि खेल ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था।

इससे पहले, गुकेश ने लगातार दो जीत दर्ज की थीं। पहले मैग्नस कार्लसन को हराया और फिर अर्जुन एरिगैसी को मात दी।

वहीं, विमेंसं कैटेगरी में दो बार की वर्ल्ड रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी टॉप पर हैं। भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी ने 8वें राउंड में स्पेनिश मास्टर सारा खादेम को हराया। वे इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई हैं।

भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी ने 8वें राउंड में स्पेनिश मास्टर सारा खादेम को हराया।

भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी ने 8वें राउंड में स्पेनिश मास्टर सारा खादेम को हराया।

चौथे नंबर पर खिसके गुकेश इस हार के बाद गुकेश पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। 8वें राउंड के बाद उनके 11.5 अंक हैं। पहले नंबर पर अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना हैं। उनके 12.5 अंक हैं। दूसरे नंबर पर नॉर्वे के मौजूदा चैंपियन कार्लसन (12 अंक) हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर गुकेश को हराने वाले नाकामुरा (11.5) हैं।

गुकेश ने दो दिन पहले कॉर्लसन को हराया था

भारतीय स्टार डी गुकेश ने एक दिन पहले छठे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी। हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मारा, जिससे मोहरे बिखर गए। हालांकि बाद उन्होंने गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ भी थपथपाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और चले गए। पढ़ें पूरी खबर

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अल्काराज लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में:अमेरिकी खिलाड़ी पॉल को सीधे सेटों में हराया

स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन 2025 के मेंस सिगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। डिफेंडिंग चैंपियन ने क्वार्टर फाइनल में 12वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल को केवल 94 मिनट में हराया। वहीं, इटली के लोरेंजो मुसेटी भी अंतिम-4 में पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नॉर्वे चेस-वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को वर्ल्ड नंबर-2 हिकारु ने हराया: 8वें राउंड में हार के बाद चौथे स्थान पर खिसके, विमेंस कैटेगरी में हम्पी टॉप पर

U.S. immigration authorities detain family of man charged in Colorado attack Today World News

U.S. immigration authorities detain family of man charged in Colorado attack Today World News

जासूसी कांडः पाकिस्तान में रात 12 बजे एकसाथ घूमे थे ज्योति मल्होत्रा और जसबीर, क्या-क्या किया…हो गया खुलासा, कौन कमाता था अधिक? Haryana News & Updates

जासूसी कांडः पाकिस्तान में रात 12 बजे एकसाथ घूमे थे ज्योति मल्होत्रा और जसबीर, क्या-क्या किया…हो गया खुलासा, कौन कमाता था अधिक? Haryana News & Updates