in

Anupama 5 June,2025 : बिजली कटते ही शाह हाउस में मचा बवाल, अंश और पारितोष में हुई भिड़त Latest Entertainment News

Anupama 5 June,2025 : बिजली कटते ही शाह हाउस में मचा बवाल, अंश और पारितोष में हुई भिड़त Latest Entertainment News

[ad_1]

Anupama Written Update 5 June, 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड में राही बाहर से भले ही मुस्कुराती हो, लेकिन घर की जिम्मेदारियां- उसे अंदर ही अंदर थका रहे हैं. तभी उसकी नजर एक डांस कॉम्पिटिशन के पर्चे पर पड़ती है. कुछ पल को उसे वासुंधरा की याद आती है, लेकिन वो उस ख्याल को झटक देती है. वहीं पास खड़ा पाराग उसके हर काम को चुपचाप देखता है.

मेट्रो में सफर करते हुए अनुपमा एक छोटी बच्ची को टिफिन देती है और उसकी मां की तबीयत पूछती है. बगल में बैठी एक अन्य लड़की उससे पूछती है- ‘आप इतनी मेहनत करती हैं, फिर भी खाना यूं ही बांट देती हैं? अनुपमा मुस्कुराकर कहती है- ये सब बप्पा की कृपा है. जब लड़की पूछती है, आप किसके लिए प्रार्थना करती हैं? अनुपमा की आंखें नम हो जाती हैं.’

शाह हाउस में गरम होती बहसें

लीला, किंजल की नौकरी को ‘छोटी फर्म’ कह बैठती हैं, जिस पर किंजल तुरंत करेक्शन करती है- ‘मैं कंसल्टेंसी में हूं, नानी.’ वहीं पारितोष अपनी सैलरी ना मिलने की शिकायत करता है, किंजल उसे पैसे दे देती है. इसी बीच लीला बताती हैं कि पाखी और ईशानी अब अलग रह रहे हैं. पाखी नाराज हो उठती है- आपने हमें हमारे हक से दूर किया! किंजल उसे टोकती है, जो खुद दूर हो गई, अब सवाल क्यों पूछ रही है? लीला कहती हैं कि उन्हें घर छोड़ देना चाहिए, लेकिन पाखी साफ मना कर देती है- ईशानी मुंबई नहीं जाएगी.’

अनुपमा का सेवा भाव और परिवार की यादें

अनुपमा अस्पताल में सेवा कार्य में लगी रहती हैं, लोग उन्हें आशीर्वाद देते हैं. वहीं किंजल और हसमुख अनुपमा के नाम पर खाना बांटते हैं. किंजल कहती है- “अनु की रसोई तो चलती ही रहेगी.” हसमुख अनुपमा को याद करते हैं और किंजल पारितोष के फिजूलखर्ची पर चुपचाप चिंता जताती है-“मां ने कैसे पूरे परिवार को जोड़े रखा था.”

राही की टूटी उम्मीदें

राही डिनर पर प्रेम का इंतजार करती है, लेकिन तभी उसका फोन आता है- काम है, नहीं आ पाऊंगा. तभी पाराग राही को समझाता है, अपने डांसिंग ड्रीम को फिर से जगा लो. ख्याति फिर ताना देती है- तुम्हारी वजह से आर्यन गया. पाराग चुप नहीं रहता और कहता है कि अगर तुम भाग्य को दोष नहीं देती, तो माही से भी नफरत होती ना? ख्याति जवाब में कहती है- ‘माही ने पति खोया.’

बिजली चली जाती है और अंश पारितोष पर फट पड़ता है- बिल क्यों नहीं भरा? किंजल और प्रार्थना अनुपमा को याद करते हैं. वहीं सविता ताना मारती है- “जिसके लिए सब किया, कोई देखने भी नहीं आया छह महीने से.”

प्रिकैप:

किसी के घर खाना बनाते समय, अनुपमा पर एक आदमी झूठा आरोप लगाता है कि वो उसके करीब आने की कोशिश कर रही है. उसकी पत्नी, उस आदमी की बातों में आकर सबके सामने अनुपमा को बेइज्जत करती है.

[ad_2]
Anupama 5 June,2025 : बिजली कटते ही शाह हाउस में मचा बवाल, अंश और पारितोष में हुई भिड़त

Bhiwani News: आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 20 जून तक कर सकते हैं आवेदन Latest Haryana News

Bhiwani News: आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 20 जून तक कर सकते हैं आवेदन Latest Haryana News

Bhiwani News: राष्ट्रीय कुश्ती में खुशी घणघस ने जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Bhiwani News: राष्ट्रीय कुश्ती में खुशी घणघस ने जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News