in

Rohtak News: युवा संसद में उठा पेपर लीक, बेरोजगारी व किसान हित की रक्षा का मुद्दा Latest Haryana News

Rohtak News: युवा संसद में उठा पेपर लीक, बेरोजगारी व किसान हित की रक्षा का मुद्दा  Latest Haryana News

[ad_1]


22सीटीके28- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रोहतक में दो दिवीसीय 35वीं युवा संसद प्रतियोगिता के शुभ

रोहतक। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रोहतक में वीरवार को दो दिवसीय 35वीं युवा संसद प्रतियोगिता (गुरुग्राम–संभाग) का शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से स्पर्धा का शुभारंभ किया। युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने के लिए, समूह चर्चा के बाद संसद सत्र के आंतरिक कामकाज के बारे में सामान्य जागरूकता और समझ बढ़ाना रहा।

Trending Videos

मानेसर से आए विद्यार्थियों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वर्तमान समय में चल रही ज्वलंत समस्या पेपर लीक, युवाओं में बेरोजगारी, किसानों के हितों की रक्षा के लिए पक्ष व विपक्ष पर तर्क वितर्क करते हुए मंथन किया। कार्यक्रम में सात टीमों (केंद्रीय विद्यालय एनएसजी मानेसर, केंद्रीय विद्यालय जूतोग, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक–2 अंबाला, केंद्रीय विद्यालय फरीदाबाद क्रमांक 3, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक–1 सिरसा, केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर और केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला) ने हिस्सा लिया। केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के सहायक आयुक्त टी प्रीतम विशिष्ट अतिथि रहे। प्राचार्य परमजीत कौर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को पौधा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि छात्रों में स्पष्ट अभिव्यक्ति के साथ गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व कौशल का निर्माण करने के लिए यह स्पर्धा जरूरी है। युवा प्रतिभागियों को समूह चर्चा का तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बुडायन, डॉ. प्रदीप गहलावत, अतुल शर्मा, योगें ने कहा कि 23 अगस्त की शाम का समापन समारोह होगा। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मंच संचालन कृष्ण कौशिक (पीजीटी हिंदी) एवं ऋतु चौहान पीजीटी अंग्रेजी ने किया।

[ad_2]
Rohtak News: युवा संसद में उठा पेपर लीक, बेरोजगारी व किसान हित की रक्षा का मुद्दा

Sirsa News: सरकारी कर्मचारी चुनाव एजेंट बना तो होगी कानूनी कार्रवाई Latest Haryana News

Sirsa News: सरकारी कर्मचारी चुनाव एजेंट बना तो होगी कानूनी कार्रवाई Latest Haryana News

Sonipat News: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, चारपाई पर मिला शव Latest Haryana News

Sonipat News: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, चारपाई पर मिला शव Latest Haryana News