in

हिमानी हत्याकांड : डेढ़ लाख के लिए घोंटा गला, हत्या कर जेवरात गिरवी रख लिया 1.87 लाख का लोन Latest Haryana News

हिमानी हत्याकांड : डेढ़ लाख के लिए घोंटा गला, हत्या कर जेवरात गिरवी रख लिया 1.87 लाख का लोन  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस की तरफ से अदालत में पेश की गई चार्जशीट में बताया गया है कि झज्जर जिले के गांव खैरपुर निवासी हत्यारोपी सचिन उर्फ ढिल्लू ने महज डेढ़ लाख रुपये के लिए हिमानी की हत्या की थी। अदालत में दाखिल 600 पेज की चार्जशीट में हिमानी के हत्यारोपी सचिन उर्फ ढिल्लू ने यह बात कबूली है। आरोपी ने हत्या के बाद हिमानी के जेवरात गिरवी रखकर 1.87 लाख रुपये का बहादुरगढ़ की फाइनेंस एजेंसी से लोन लिया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 12वीं तक पढ़े सचिन उर्फ ढिल्लू ने पूछताछ में कबूला है कि उसने गांव में मोबाइल फोन की दुकान कर रखी है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हिमानी नरवाल से जान-पहचान हुई। वारदात से छह माह पहले वह हिमानी से उसके घर विजय नगर मिलने गया। साथ ही, डेढ़ लाख रुपये हिमानी को दिए। वारदात से पहले 27 फरवरी को स्कूटी पर डी पार्क स्थित दुकान पर पहुंचे, जहां हिमानी ने फेसवॉश, बॉडी लोशन व एक साबुन लिया, जिसके लिए 370 रुपये सचिन ने ऑनलाइन व 100 रुपये ऑफलाइन दुकानदार को दिए।

….

हाथ-पैर चुन्नी से बांध दिए, छटपटाने लगी तो चुन्नी से गला घोंट दिया

सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी की सुबह वह घर जाने लगा तो हिमानी के साथ डेढ़ लाख रुपये को लेकर कहासुनी होने लगी। हिमानी चिल्लाई तो उसने चुन्नी से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद मुंह को रूमाल से बांधकर बंद कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर चारपाई के ऊपर हिमानी का गला उसी की गुलाबी रंग की चुन्नी से घोंट दिया। वह छटपटाने लगी तो और जोर लगाकर हत्या कर दी। इसके थोड़ी देर बाद साथ के कमरे से बैग निकाला और उसके अंदर शव रखकर बंद कर दिया।

जेवरात व लैपटॉप निकाले, दोबारा आकर शव ठिकाने लगाया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि हिमानी का शव घर पर ही छोड़कर उसी की स्कूटी पर जेवरात, लैपटॉप व अन्य सामान लेकर बहादुरगढ़ के कानौंदा स्थित दुकान पर पहुंचा। वहां 15-20 मिनट रुका और दुकान पर ही बैग छोड़कर वापस शव ठिकाने लगाने हिमानी के घर आया। शव को बैग में लेकर गया और सांपला बस स्टैंड के पास फेंककर घर जाकर सो गया। सुबह 8:30 बजे उठा और हिमानी के मोबाइल फोन से उसकी मां को कुछ मैसेज भेजे, ताकि किसी को शक न हो। साथ ही, हिमानी का व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया।

हिमानी की सोने की चेन व कानों की बालियां गिरवी रखी

पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपी हिमानी की सोने की चेन व कानों की बालियां लेकर बहादुरगढ़ एक निजी फाइनेंसर के पास पहुंचा और गिरवी रखकर 1.87 लाख रुपये का लोन लिया। यह राशि उसके बैंक अकाउंट में आ गई। इसके बाद हिमानी का मोबाइल फोन बंद करके गुरुग्राम चला गया। वहां नए कपड़े खरीदे और पुराने कपड़े फेंक दिए। वहां से मुंडका मेट्रो स्टेशन पर आ गया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी से हिमानी का फोन व मोबाइल का बिल भी बरामद हुआ।

600 पेज की चार्जशीट में सचिन ही आरोपी, एडिशनल चार्जशीट का इंतजार

पीड़ित पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत में दाखिल 600 पेज की चार्जशीट में केवल सचिन को आरोपी बनाया गया है। आरोपी के खिलाफ वारदात से पहले खरीदारी की सीसीटीवी के अलावा शव लेकर जाते समय की फुटेज, मोबाइल लोकेशन, हिमानी के जेवरात की बरामदगी जैसे तकनीकी सबूत हैं, जो आरोपी को सजा दिलाने के लिए काफी हैं।

इसके अलावा, पुलिस की तरफ से एडिशनल चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी, जिसमें मृतका के नाखूनों से मिले त्वचा के नमूने की डीएनए रिपोर्ट, सीसीटीवी व मोबाइल फोन की रिपोर्ट भी आनी बाकी है। उसमें किसी अन्य की भूमिका सामने आ सकती है।

कौन है हिमानी नरवाल….

वियज नगर निवासी हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं, जो राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी दिखाई दी थीं। उसका 1 मार्च की सुबह सांपला के पास सूटकेस में शव मिला था, जिसके आरोपी में सचिन उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के खिलाफ अभी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। 2 जून को उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि तय की है। हिमानी की मां सविता को शक है कि सचिन तो केवल मोहरा है, किसी बड़े व्यक्ति का उसकी बेटी की हत्या में हाथ है। हालांकि, पुलिस अभी तक इस बात से इन्कार कर रही है।

[ad_2]
हिमानी हत्याकांड : डेढ़ लाख के लिए घोंटा गला, हत्या कर जेवरात गिरवी रख लिया 1.87 लाख का लोन

Murder : गुरुग्राम में मॉल के गेट पर गोली मारकर ट्रैक्टर चालक की हत्या, पहले हुई थी कहासुनी; आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Murder : गुरुग्राम में मॉल के गेट पर गोली मारकर ट्रैक्टर चालक की हत्या, पहले हुई थी कहासुनी; आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Rohtak News: शहर में सीवर लाइनों की सुपर सकर मशीनों से होगी सफाई  Latest Haryana News

Rohtak News: शहर में सीवर लाइनों की सुपर सकर मशीनों से होगी सफाई Latest Haryana News