[ad_1]
फतेहाबाद के पपीहा पार्क की सफाई करते हुए कर्मचारी
फतेहाबाद। शहर के पार्कों और शौचालयों की अब रोजाना सफाई होगी। नगर परिषद ने जिला नगर आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद 35 कर्मचारी दो माह के लिए रख लिए हैं। पार्कों की सफाई और मरम्मत के लिए 20 कर्मचारी और शौचालयों की सफाई के लिए 15 कर्मचारी रखे गए हैं। इन कर्मचारियों ने वीरवार से काम भी शुरू कर दिया है।
माली कम चौकीदार ने वीरवार को शहर के पपीहा पार्क की सफाई की। यहां पर घास की कटिंग और अन्य सफाई कार्य किया गया। इसके अलावा प्रत्येक शौचालय पर नगर परिषद ने एक-एक सफाई कर्मचारी तैनात कर दिया है। ये कर्मचारी रोजाना सफाई करेंगे। नगर परिषद अधिकारी खुद कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे।
इसको लेकर एमई, जेई, स्वच्छ भारत मिशन के सिटी इंचार्ज की डयूटी लगाई गई है। अगर कहीं कमी मिलती है तो इनकी जवाबदेही होगी। अमर उजाला ने मामले को लेकर वीरवार के अंक में मुद्दा उठाया था। इस पर नगर परिषद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की है।
शौचालयों का ठेका हो चुका है खत्म
शहर के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का ठेका निजी एजेंसी को दिया गया था। ठेका करीब 20 दिन पहले खत्म हो चुका है। नए ठेके को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। स्वयं सहायता समूह को शौचालय देने की योजना चल रही है जो कि सिरे नहीं चढ़ पाई। इसके चलते सफाई भी नहीं हो पा रही थी।
पार्कों की सफाई का ठेका कर दिया गया था रद्द
नगर परिषद ने करीब 15 दिन पहले पार्कों को बाहर की संस्थाओं को गोद दिया था। संस्थाओं ने काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन स्थानीय संस्थाओं के विरोध के चलते दो दिन बाद ही ठेका रद्द किया गया था। लेकिन इसके बाद इनकी सुध नहीं ली गई। अब नगर परिषद अधिकारियों ने 20 माली कम चौकीदार रखे है जो पार्कों के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट की सफाई करेंगे।
–
शहर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट की सफाई के लिए माली कम चौकीदार रखे गए हैं। रोजाना इनकी सफाई होगी। निगरानी को लेकर अधिकारियों की डयूटी भी लगाई गई है। शौचालयों की सफाई को लेकर नगर परिषद गंभीर है और 15 कर्मचारी रख लिए गए है और सफाई शुरू करवा दी गई है।
– अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद
[ad_2]
Fatehabad News: शहर के पार्कों और शौचालयों की रोजाना होगी सफाई, दो माह के लिए रखे गए 35 कर्मचारी