in

दिव्यांग बना दरिंदा: अश्लील कंटेट और ब्लैकमेल, 10 से 15 बच्चियों का यौन शोषण; सीएससी संचालक की घिनौनी करतूत Latest Haryana News

दिव्यांग बना दरिंदा: अश्लील कंटेट और ब्लैकमेल, 10 से 15 बच्चियों का यौन शोषण; सीएससी संचालक की घिनौनी करतूत  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार के हांसी क्षेत्र के गांव गढ़ी अजीमा में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में यौन शोषण मामले में पता चला है कि आरोपी संचालक सोमनाथ ने 10-15 बच्चियों को यौन प्रताड़ना का शिकार बनाया है। इनमें से दो वीरवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश हुईं। 

Trending Videos

काउंसिलिंग के दौरान बच्चियों ने बताया कि उनके साथ पांच साल से यौन शोषण हो रहा था। इनमें एक की आयु 11 और दूसरी की 13 साल बताई जा रही है। इससे पहले सीबीआई ने आरोपी को बुधवार रात हांसी स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

आगे यह मामला हिसार की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। सूत्रों के अनुसार, काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि सोमनाथ 5 साल से इन बच्चियों का यौन शोषण कर रहा था। उसने पहले इन बच्चियों के अश्लील कंटेट तैयार किए और बाद में ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने लगा। 

उसने यौन शोषण से जुड़ी कुछ सामग्री को इंटरनेट पर भी अपलोड किया था। काउंसिलिंग दौरान पता लगा कि आरोपी ने 10 से 15 नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया है। इनके अलावा, एक-दो युवतियां भी पीड़ित हो सकती हैं।

[ad_2]
दिव्यांग बना दरिंदा: अश्लील कंटेट और ब्लैकमेल, 10 से 15 बच्चियों का यौन शोषण; सीएससी संचालक की घिनौनी करतूत

दादरी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का खंड प्रभारी ने किया निरीक्षण  Latest Haryana News

दादरी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का खंड प्रभारी ने किया निरीक्षण Latest Haryana News

Gurugram News: पीपीपी व वृद्धावस्था पेंशन की शिकायतें आईं सबसे ज्यादा  Latest Haryana News

Gurugram News: पीपीपी व वृद्धावस्था पेंशन की शिकायतें आईं सबसे ज्यादा Latest Haryana News