in

103 साल की उम्र में भी वोट डालने का उत्साह युवाओं जैसा, लोगों से भी कर रहे अपील, तय किया बैलेट पेपर से EVM का सफर Latest Haryana News

103 साल की उम्र में भी वोट डालने का उत्साह युवाओं जैसा, लोगों से भी कर रहे अपील, तय किया बैलेट पेपर से EVM का सफर Latest Haryana News

[ad_1]

वोट डालना देश के हर नागरिक का अधिकार है. अपने इस अधिकार के जरिये वो देश की तरक्की का फैसला करता है. चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, लोगों को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. हालांकि, कई लोग अपने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं करते. उनके लिए ये जरुरी नहीं है. वोट ना डालने के लिए वो कई तरह के बहाने बना देते हैं. लेकिन करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र के 103 साल के सरदार सुजान सिंह जी ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. इस उम्र में भी वो अपना वोट जरूर से डालते हैं.

1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सरदार जी अभी से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वो इस बार वोट डालेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से भी वोट करने की अपील की है. 2024 चुनाव में भी उन्होंने बड़े उत्साह से वोट डाला था. अब वो विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार हैं. उनके उत्साह को देखकर ऐसा लगता है जैसे एक युवा अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. बता दें कि सुजान सिंह नेवी से रिटायर हैं. बीते कई सालों से सरदार जी वोट डाल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों के साथ अपने उस जमाने के वोटिंग एक्सपीरियंस को भी शेयर किया जब बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता था.

हाल ही मनाया 104वां जन्मदिन

सरदार सुजान सिंह भारतीय नौसेना से रिटायर हैं. वो चीफ मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट पर थे. अब सरदार सुजान सिंह 103 साल के हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 104वां जन्मदिन मनाया. 16 अगस्त 1922 में जन्में सरदार सुजान सिंह के पिता फौज में थे. उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने नौसेना ज्वाइन किया. 18 अगस्त 1944 को पाकिस्तान के लाहौर में इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे. इसके बाद करीब 24 साल उन्होंने भारतीय नौसेना को दिए. सरदार सुजान सिंह ने गोवा को भी पुर्तगालियों से आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. सरदार सुजान सिंह अपने आप में एक मिसाल हैं. उनकी लाइफस्टाइल देखकर अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है. वो सुबह-शाम सैर पर जाते हैं और पूरी तरह से फिट हैं.

हर बार डालते हैं वोट
सरदार सुजान सिंह करनाल के सेक्टर 8 के पार्ट 2 में रहते हैं. लेकिन उनका गांव असंध विधानसभा क्षेत्र में है और वो शेखपुरा मंचूरी में अपना वोट डालते हैं. दूर होने के बाद भी हर बार वो वोट के लिए उत्साहित रहते हैं. इस साल भी लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था और विधानसभा चुनावों के लिए भी वो पूरी तरह से तैयार हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक़, हरियाणा में ऐसे 10 हजार से ज्यादा वोटर हैं जिनकी उम्र 100 या इससे ज्यादा है. इसमें सरदार सुजान सिंह भी शामिल हैं. वो 103 साल के हो चुके हैं.

शेयर किया एक्सपीरिएंस
सरदार सुजान सिंह जब नेवी में थे तब बैलेट पेपर के जरिए वोट डालते थे. लेकिन समय के साथ आए बदलाव के साथ उन्होंने लेटेस्ट तरीके से वोट डालना शुरू कर दिया है. इस बार उन्होंने पब्लिक से वोट की अपील की है. सरदार सुजान सिंह ने कहा कि आम जनता वोट का इस्तेमाल करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करे. बता दिए कि 1 अक्टूबर को हरियाणा में वोट है. ऐसे में उन्होंने अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया.

Tags: Haryana news, Karnal election, Karnal news, Khabre jara hatke, Shocking news, Vidhan sabha chunav taza khabar, Voter List

[ad_2]

Source link

क्या पहले की तरह भारत में बढ़ सकते हैं पोलियो के मामले? जानें कैसे होती है रोकथाम Health Updates

क्या पहले की तरह भारत में बढ़ सकते हैं पोलियो के मामले? जानें कैसे होती है रोकथाम Health Updates

मौसम : डेढ़ घंटे तक बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत तो जलभराव ने बढ़ाई परेशानी Latest Haryana News

मौसम : डेढ़ घंटे तक बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत तो जलभराव ने बढ़ाई परेशानी Latest Haryana News