[ad_1]
फोटो नंबर-10कांवी के राजकीय स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।
नांगल चौधरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में नांगल चौधरी खंड की ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को लड़कों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए।
विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दूसरे दिन विद्यालय प्राचार्य विष्णु कुमार की देखरेख में लड़कों की सभी वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खेल संयोजक डीपीई अखिलेश तंवर ने बताया कि अंडर 19 लड़कों की 3000 मीटर व क्रॉस कंट्री में मनोज यदुवंशी थनवास प्रथम व दीपक कांवी द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 में मोहित प्रथम व साहिल द्वितीय रहे। चक्का फेंक अंडर 19 प्रतियोगिता में लोकेश कांवी प्रथम तथा नीरज नव ज्ञान स्कूल मांदी द्वितीय रहा। वहीं अंडर 17 में साहिल नियामतपुर प्रथम व ललित नवज्ञान स्कूल द्वितीय रहा।
रिले रेस 1600 मीटर अंडर 19 प्रतियोगिता में कांवी प्रथम व यदुवंशी थनवास द्वितीय रहा। अंडर 17 में कांवी प्रथम व नांगल चौधरी द्वितीय रहा। कबड्डी में अंडर 19 में कमानियां प्रथम व सेका द्वितीय, अंडर 17 में कारोता प्रथम तथा कांवी द्वितीय रहा। अंडर 14 में कारोता प्रथम व मंढाना द्वितीय रहा। खो-खो अंडर 17 प्रतियोगिता में सरस्वती नांगल चौधरी प्रथम, राजकीय स्कूल भुंगारका द्वितीय रहा। अंडर 14 में राय मलिकपुर प्रथम व सरस्वती भोजावास द्वितीय रहा। वाॅलीबाॅल के अंडर 19 मुकाबले में केएल स्कूल इस्लामपुरा प्रथम व लेमुरिया एकेडमी बूढ़वाल द्वितीय रहा।
इस अवसर पर समाज सेवी नित्यानंद यादव, सतीश प्रधान मेला प्रबंधक कमेटी, बलराज सिंह, डीपीई प्रदीप, कैलाश, पंकज, ओमप्रकाश, शकुंतला, राजवीर, राजेंद्र, कुलदीप, अशोक, प्रवक्ता राजेश कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी मौजूद रहीं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में केएल स्कूल इस्लामपुरा प्रथम