in

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, दो दिवसीय बैठक शुरू, जिलों का लिया फीडबैक Latest Haryana News

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, दो दिवसीय बैठक शुरू, जिलों का लिया फीडबैक Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने टिकटों को फाइनल करने से पहले हरियाणा के सभी जिलों की राजनीतिक स्थिति का आंकलन करना शुरू किया है. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली की अध्यक्षता में दो दिवसीय मैराथन बैठक शुरू हो गई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, सह प्रभारी संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने भाग लिया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली ने कहा कि यह बैठक हरियाणा के सभी जिलों की राजनीतिक स्थिति का आंकलन करने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए हैं और हमने टिकटों को फाइनल करने से पहले हरियाणा के सभी जिलों की राजनीतिक स्थिति का आंकलन करना शुरू कर दिया है.

AAP का बड़ा बयान- ‘जेजेपी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं, खुद के दम पर सरकार बनाएंगे’

पहले दिन गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिलों के पदाधिकारियों को अलग-अलग बुलाकर जिलों के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की गई. प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को भी जल्द से जल्द सुलझाने पर सहमति बनी. यह बैठक शुक्रवार को भी पूरे दिन चलेगी जिसमें बाकी के सभी जिलों के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे चर्चा की जाएगी.

अब एक और सपा नेता नपा, इस बार कोर्ट ने लिया एक्शन, सुना दी 45 महीने की सजा

बैठक में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए हर जिले से फीडबैक भी लिया गया. पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ अपने नेताओं के सामने विश्वास जताया कि सरकार के कार्यों से लोग खुश हैं और वे भाजपा को ही वोट देना चाहते हैं. आला नेताओं ने जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि टिकट जीतने वाले कैंडिडेट्स को ही दी जाएगी.

Tags: Gurugram, Haryana news

[ad_2]

Source link

Badra Estates to enter local market; to float coffee hospitality business Business News & Hub

Badra Estates to enter local market; to float coffee hospitality business Business News & Hub

Zaheer Khan in talks with Super Giants for mentorship role Today Sports News

Zaheer Khan in talks with Super Giants for mentorship role Today Sports News