in

AAP का बड़ा बयान- ‘जेजेपी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं, खुद के दम पर सरकार बनाएंगे’ Latest Haryana News

AAP का बड़ा बयान- ‘जेजेपी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं, खुद के दम पर सरकार बनाएंगे’ Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने खुद के दम पर सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा की जनता भ्रष्टाचारी, जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकेंगी. हरियाणा में स्कूलों और अस्पतालों का बेड़ा गर्क है, सरकार के संरक्षण में 16 जिलों में नशे के अवैध कारोबार हो रहा है.’ साथ ही जेजेपी से गठबंधन को नकारते हुए कहा कि हरियाणा की जनता जेजेपी से नफरत करती है.

हरियाणा में एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर दूसरी पार्टियों के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में कूद चुकी है. आप के सीनियर नेता संदीप पाठक, सुशील गुप्ता व अनुसार ढांडा की तिगड़ी हर जिला में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी में जुटे हैं. ऐसे में भिवानी पहुंचे आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने खुद के दम पर सरकार बनाने का दावा किया है.

अब ये तीन युवक जिंदगी भर सड़ेंगे जेल के अंदर, लड़की का किया था रेप, मरने से पहले युवती ने बताई थी सच्चाई

आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचारी व जातिवादी सरकार में स्कूलों व अस्पतालों का बेड़ा गरक हो गया. प्रदेश के 16 जिलों में सरकार के संरक्षण में नशे का अवैध कारोबार हो रहा है. हर रोज गोलियां चलाकर फिरोती मांगी जा रही है. हत्याएं हो रही है. इस सरकार का किसानों के हित, महिला सुरक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं. हरियाणा सरकार खिलाड़ियों से सौतेला व्यवहार करती है.

सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि आप कार्यकर्ता हरियाणा सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार हैं. साथ ही कहा कि हम इसी महीने के अंत तक मजबूत उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे. हरियाणा भाजपा की घोषणाओं पर सुशील गुप्ता ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि भाजपा ने काम ना करने पर अपने सीएम मनोहरलाल को हटाया और अब नया सीएम नायब सैनी चुनाव देख घोषणा मंत्री बन गया.

आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने जेजेपी से गठबंधन की चर्चाओं पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा में जनाधार खो चुकी है. हरियाणा के लोग जेजेपी से नफरत करते हैं. हमारी जेजेपी से गठबंधन की ना कोई बात हुई और ना बात करने का कोई इरादा है. गुप्ता ने कहा कि जेजेपी अपवाह फैलाने की बजाय अपना काम करे.

Tags: Bhiwani News, Haryana news, Haryana politics

[ad_2]

Source link

KBC 16: नरेशी मीणा नहीं बन पाईं केबीसी की पहली करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटकीं, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News

KBC 16: नरेशी मीणा नहीं बन पाईं केबीसी की पहली करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल पर आकर अटकीं, क्या आप जानते हैं जवाब? Latest Entertainment News

Badra Estates to enter local market; to float coffee hospitality business Business News & Hub

Badra Estates to enter local market; to float coffee hospitality business Business News & Hub