[ad_1]
नगर परिषद (नप) थानेसर की टीम ने बुधवार को दोपहर बाद सरकारी अमले और पुलिस की मौजूदगी में शहर के कल्याण नगर में एक निर्माण ढहा दिया। इस कार्रवाई के दौरान पीड़ित परिवार के राजिंद्र कुमार व उनकी पत्नी ने गुहार लगाई, लेकिन पुलिस के साथ नप टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवार का दावा है कि उनके पास 1965 से जमीन का कब्जा और रजिस्ट्री है। मामले की सुनवाई आज कोर्ट में होनी है।
नप अधिकारियों के अनुसार निर्माण अवैध रूप से सरकारी जमीन पर किया गया था, जिसे हटाने के आदेश प्रशासन ने दिए थे। कार्रवाई के बाद नप टीम ने क्षेत्र में 20 फुट तक इंटरलॉक गली का निर्माण भी शुरू किया। राजेंद्र कुमार के बेटे गौरव ने कहा कि उनके परिवार ने कई बार प्रशासन को दस्तावेज दिखाए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई के दौरान परिवार के सदस्यों ने विरोध किया और अपनी जमीन पर दशकों पुराने कब्जे का हवाला दिया।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: नप टीम ने पहले बुलडोजर चलाकर हटाया मकान, फिर किया गली का निर्माण


