[ad_1]
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा दौरे पर आए। इस दौरान ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते दिखे। राहुल गांधी ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें रेस वाले घोड़ों को रेस में, बारात वाले घोड़े को बारात में व लंगड़े घोडों को घर बिठाना है, इस पर विज ने चुटकी ली। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि राहुल गांधी अपने सारे कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तरह का घोड़ा कह रहे हैं, कोई बारात का, रेस का या जंग का। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी भी गुणवत्ता बताएं कि ये बारात के घोड़े है, लंगड़े घोड़े या जंगी घोड़े हैं। वहीं, कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान की हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) अब हेराफेरी सर्विस कमीशन बन गया है पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला ठीक कह रहे हैं क्योंकि इनके (कांग्रेस) समय में यह हेराफेरी सर्विस कमिशन ही था अब यह एचपीएससी है।
[ad_2]
Source link

