in

हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस: नई दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग, विनेश की उम्मीदवारी पर हुड्‌डा का गोलमोल जवाब – Rohtak News Chandigarh News Updates

हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस:  नई दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग, विनेश की उम्मीदवारी पर हुड्‌डा का गोलमोल जवाब – Rohtak News Chandigarh News Updates


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी युवाओं और महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी। बाकी उम्र और वर्गों का ध्यान भी टिकट बंटवारे में रखा जाएगा। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कही है। वह बुधव

.

इस दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट को टिकट देने से जुड़े सवाल को हुड्‌डा ने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुधवार को नई दिल्ली में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव दीपक बाबरिया ने की। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह शामिल हुए।

इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ प्रदेश के बाकी नेताओं को भी बुलाया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति पर सभी नेताओं की राय ली गई।

नई दिल्ली में हुई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया।

स्क्रीनिंग कमेटी की 26 से बैठक

मीटिंग के बाद दीपक बाबरिया ने बताया कि दो दिन पहले हुई AICC की मीटिंग में राहुल गांधी ने टिकट बांटते समय युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त अहमियत देने पर जोर दिया था। इसके बाद आज प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। इसमें सभी नेताओं से आग्रह किया गया कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ना चाहिए? इस पर वह अपने-अपने लिखित सुझाव 23 अगस्त तक दे सकते हैं। यह सुझाव 26 अगस्त से शुरू होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में रखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में टिकट दावेदारों से बातचीत कर उनका पक्ष समझा गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि प्रदेश चुनाव समिति में जो भी फैसले होंगे, उन पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगा।

बाबरिया ने बताया कि टिकटों पर फाइनल चर्चा के लिए पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी।

हर दावेदार को अपनी बात रखने का मौका

दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस को टिकट के लिए ढाई हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद अब सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है। इसके हिसाब से रिपोर्ट बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष को दी जाएगी ताकि वह पूरा बैकग्राउंड देखने-परखने के बाद टिकट के लिए सबसे सही उम्मीदवार का चयन कर पाएं।

बैठक में शामिल कई नेताओं ने खुद या फिर अपने परिवार के मेंबरों के लिए टिकट मांगी।

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पार्टी नेता।

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पार्टी नेता।

महिलाओं के अलावा सीनियर लोगों को भी मिलेंगे टिकट

बैठक में मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पास करके आगे की कार्रवाई से जुड़े अधिकार पार्टी प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिए गए। अगर किसी दावेदार को कोई राय-मशविरा करना है या अपनी बात रखनी है तो वह इन दोनों के पास रख सकता है।

कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को टिकट देने से जुड़े सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में तय होगा। महिलाओं को टिकट देने से जुड़े सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि महिलाओं को तो हर बार टिकट देने की पैरवी होती है और कांग्रेस महिलाओं को टिकट देती भी है। इस बार भी योग्य महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे। टिकट बांटते समय हर वर्ग और उम्र के लोगों का ध्यान रखा जाएगा।

विनेश को टिकट देने से किनारा
महिला रेसलर विनेश फोगाट को कांग्रेस की ओर से टिकट देने से जुड़े सवाल का हुड्‌डा ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। मैंने सुझाव दिया था कि जिस तरह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में मनोनीत किया गया, उसी तरह विनेश फोगाट को भी राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। सरकार को उनका गोल्ड मेडलिस्ट की तरह मान-सम्मान करना चाहिए।


हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस: नई दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग, विनेश की उम्मीदवारी पर हुड्‌डा का गोलमोल जवाब – Rohtak News

Realme Narzo N65 5G में हुआ बड़ा Price Cut, लॉन्च के कुछ दिन बाद ही गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Realme Narzo N65 5G में हुआ बड़ा Price Cut, लॉन्च के कुछ दिन बाद ही गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

TABLE TENNIS | No clear favourites as  UTT Season 5 begins from today  Today Sports News

TABLE TENNIS | No clear favourites as UTT Season 5 begins from today Today Sports News