in

हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग किया निकाह या लिए सात फेरे? जानें किस रीति-रिवाज से रचाई शादी Latest Entertainment News

हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग किया निकाह या लिए सात फेरे? जानें किस रीति-रिवाज से रचाई शादी Latest Entertainment News

[ad_1]

Hina Khan Wedding Tradition: टीवी एक्ट्रेस हिना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस न खुद से एक साल छोटे फिल्म मेकर रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई है. 13 साल के अफेयर के बाद हिना खान और रॉकी जायसवाल अब जिंदगी भर के लिए एक हो गए हैं.

हिना खान और रॉकी जायसवाल अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. जहां एक्ट्रेस मुस्लिम हैं तो वहीं रॉकी का ताल्लुक हिंदू धर्म से हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कपल ने किस धर्म के रीति-रिवाज अपनाते हुए शादी की है.

preview

किस रीति-रिवाज से हुई हिना-रॉकी की शादी?
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इस बीच ही उन्होंने रॉकी जायसवाल के साथ एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधी हैं. हालांकि कपल ने ना तो निकाह किया है और ना ही हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए हैं. हिना और रॉकी ने अपनी शादी रजिस्टर की है जिसका खुलासा उनकी वेडिंग तस्वीरों से हुआ है. दरअसल एक फोटो में हिना और रॉकी कोर्ट मैरिज के पेपर साइन करते दिखाई दिए हैं.

preview

preview

मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन साड़ी में जचीं हिना खान
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस को सुनाई. शादी के लिए एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन साड़ी चुनी थी. इसके साथ उन्होंने लाइट पिंक ब्लाउज पेयर किया था. हिना सिर पर लाइट पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़े भी नजर आईं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

preview

‘ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा’
शादी की फोटोज के साथ हिना खान ने कैप्शन में लिखा- ‘दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार की एक दुनिया बनाई. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी रुकावटों को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के तौर पर आपका आशीर्वाद और बधाई चाहते हैं.’

[ad_2]
हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग किया निकाह या लिए सात फेरे? जानें किस रीति-रिवाज से रचाई शादी

पुतिन ने ट्रम्प से कहा-यूक्रेन से हमले का बदला लेंगे:  दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट बात हुई; ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर भी चर्चा Today World News

पुतिन ने ट्रम्प से कहा-यूक्रेन से हमले का बदला लेंगे: दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट बात हुई; ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर भी चर्चा Today World News

Beijing slams Rubio ‘attack’ on China after Tiananmen Square remarks Today World News

Beijing slams Rubio ‘attack’ on China after Tiananmen Square remarks Today World News