{“_id”:”68408c48636c639f03089acd”,”slug”:”taking-a-lift-from-a-broker-the-young-man-took-out-one-lakh-from-his-pocket-jind-news-c-17-roh1004-666104-2025-06-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: आढ़ती से लिफ्ट लेकर युवक ने जेब से निकाले एक लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आढ़ती को युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। जींद रोड फ्लाईओवर के पास से लिफ्ट लेने वाले युवक ने आढ़ती की जेब से एक लाख रुपये निकाल लिए। आढ़ती के बयान पर पुलिस ने रोहतक की कैलाश कॉलोनी निवासी रमेश व उसका साथी जींद के रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-7 निवासी हरपाल सिंह की जींद रोड पर स्थित नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। संवाद