in

Fatehabad News: फतेहाबाद, रतिया और जाखल में बारिश, भट्टू में रहा सूखा Latest Haryana News

Fatehabad News: फतेहाबाद, रतिया और जाखल में बारिश, भट्टू में रहा सूखा  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिले में मंगलवार को भी बादल छाए रहे। दोपहर करीब तीन बजे रतिया में 15 मिमी, फतेहाबाद में 11 मिमी और जाखल में हुई 9 मिमी बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हाे गया। इससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। बादल छाने और बारिश के कारण जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पिछले करीब 20 दिनों से भट्टू खंड में बारिश नहीं हो रही है। इस बारानी क्षेत्र में किसानों और लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है।

Trending Videos

भट्टू खंड के किसान सुरेंद्र, सोनू, धर्मपाल, सतपाल, जयसिंह और रामनारायण ने बताया कि जिले में रोज विभिन्न क्षेत्रों में बारिश में हो रही है। मगर भट्टू खंड में बारिश नहीं हुई है। इस क्षेत्र में फसलों को सिंचाई की जरूरत है। फसलों में नमी की मात्रा कम होने के कारण नरमे और ग्वार के पत्ते पीले हो रहे हैं। कीटनाशकों का भी प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर अब बारिश होती है तो किसानों को फसलों में बार-बार सिंचाई की जरूरत नहीं होगी। फसलों को रोगों से भी बचाया जा सकेगा।

बीघड़ रोड पर फिर जलभराव से जूझते रहे लोग

हर बारिश में बीघड़ रोड पर लोगों को जलभराव से जूझना पड़ रहा है। जीटी रोड के किनारे बनी दुकानों के दुकानदारों को भी परेशानी होती है। बारिश के बाद दुकानों के आगे पानी भर जाता है। इससे कामकाज ठप हो जाता है। दुकानदारों को दुकानें बंद करके घर ही जाना पड़ता है। मंगलवार को भी बारिश के बाद बीघड़ रोड और जीटी रोड के किनारे से जलभराव खत्म होने में कई घंटे लगे। दुकानदार रमेश कुमार, नसीब सिंह, दीपक कुमार, नरेश सिंह ने बताया कि प्रशासन को बीघड़ रोड पर जलभराव से निपटने के लिए बेहतर प्रबंध करने चाहिए।

मौसम 22 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान जिलें में कहीं-कहीं हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने और वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है। -डॉ. मदनलाल खिचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू, हिसार।

[ad_2]
Fatehabad News: फतेहाबाद, रतिया और जाखल में बारिश, भट्टू में रहा सूखा

Sirsa News: बेसहारा पशुओं से मुख्य रोड पर लग रहा जाम, रात के समय रहता है हादसे होने का डर Latest Haryana News

Sirsa News: बेसहारा पशुओं से मुख्य रोड पर लग रहा जाम, रात के समय रहता है हादसे होने का डर Latest Haryana News

कार्यकर्ता 40 दिन करें मेहनत, मिलेगी सफलता : डॉ. अजय चौटाला Latest Haryana News

कार्यकर्ता 40 दिन करें मेहनत, मिलेगी सफलता : डॉ. अजय चौटाला Latest Haryana News