[ad_1]
जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता, कुमार व केसरी दंगल दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ। गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में महिला वर्ग के बीच कड़े मुकाबले हुए। इसके बाद विजेता रही खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
रेसलिंग कोच जसमिंदर सिंह ने बताया कि जिला कुमारी का खिताब सेजल गिल ने पहला स्थान प्राप्त कर अपने नाम किया। गगन जोत ने दूसरा और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला केसरी का खिताब कोमल ने पहला स्थान पाकर हासिल किया। वहीं हरमीत दूसरे और रीटा तीसरे स्थान पर रही।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता, कुमार व केसरी दंगल दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न