in

उधर जहीर इकबाल अलीबाग में ‘चाय पानी’ का ले रहे मजा, इधर पत्नी सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट खींच रहा ध्यान Latest Entertainment News

उधर जहीर इकबाल अलीबाग में ‘चाय पानी’ का ले रहे मजा, इधर पत्नी सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट खींच रहा ध्यान Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

जहीर इकबाल अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं और सोनाक्षी सिन्हा ने उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया. दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर भी झलकती है. जहीर इकबाल के हालिया पोस्ट पर पत्नी सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट ध्…और पढ़ें

जहीर इकबाल अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • जहीर इकबाल अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं.
  • सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर के पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया.
  • सोनाक्षी जल्द ‘निकिता रॉय’ फिल्म में नजर आएंगी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर जहीर इकबाल इन दिनों अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती भरी ट्रिप की झलकियां दिखा रहे हैं. समंदर किनारे बैठकर चाय की चुस्की लेना हो या झूले पर आराम फरमाना – जहीर हर पल का मजा ले रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो कीचड़ से भरे रास्ते पर कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट का कैप्शन भी बड़ा मजेदार रखा – “चाय पानी #अलीबाग”.

असली ट्विस्ट तब आया जब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने उस पोस्ट पर तगड़ा कमेंट कर दिया. उन्होंने लिखा – ‘जब तुम घर आओगे, तो मैं तुमसे पूछूंगी – ‘अलीबाग से आया है क्या??’. अब ज़रा सोचिए, इतना फनी कमेंट कौन छोड़ सकता है! इस पर जहीर ने हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया.



[ad_2]
उधर जहीर इकबाल अलीबाग में ‘चाय पानी’ का ले रहे मजा, इधर पत्नी सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट खींच रहा ध्यान

U.S.-backed Gaza aid group halts distribution, U.N. to vote on ceasefire demand Today World News

U.S.-backed Gaza aid group halts distribution, U.N. to vote on ceasefire demand Today World News

Pakistan to chair Taliban Sanctions Committee of UNSC Today World News

Pakistan to chair Taliban Sanctions Committee of UNSC Today World News