in

नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान: चंडीगढ़-भिवानी रोड़ पर लगाया जाम; थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हटे – Narnaund News Latest Haryana News

नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान:  चंडीगढ़-भिवानी रोड़ पर लगाया जाम; थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हटे – Narnaund News Latest Haryana News

[ad_1]

जाम से चंडीगढ़ भिवानी रोड पर फंसे वाहन।

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास में क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लगने वाली सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं आने से परेशान किसानों ने वीरवार शाम को बास में चंडीगढ़ भिवानी रोड को जाम कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुम

.

किसान मोनू मोर, राहुल, सुमित, रविंद्र, काला, संदीप, पवन, रोहित व रघु ने बताया कि बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द, बास आजमशाहपुर, रोशन खेड़ा, सोरखी, सीसर, खरबला, सिंघवा खास, मदनहेड़ी, मोहला व पुट्ठी सहित अन्य गांव में सुंदर ब्रांच नहर का पानी लगता है। बास क्षेत्र में इस बार बारिश भी बहुत कम हुई है। जमीन के नीचे का पानी खराब होने के चलते क्षेत्र की हजारों एकड़ की फसलें नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से सूखे की कगार पर है। जिसके कारण किसानों की दशा अति दयनीय हो रही है।

कई सालों से नहीं हो रही किसानों की सुनवाई

पिछले कई सालों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा हो गई है। नहरी पानी के लिए इससे पहले भी वह दो बार रोड जाम कर चुके हैं लेकिन रोड जाम होने पर तुरंत पानी छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद फिर से पानी बंद कर दिया जाता है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी किसानों को परेशान करने में लगे हुए हैं। इसके कारण यह एरिया बिल्कुल सूखाग्रस्त हो गया है।

सड़क को जाम करते हुए किसान।

28 अगस्त तक पानी छोड़ने का दिया आश्वासन

क्षेत्र के लगभग सभी गांवों के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं। जिसके चलते बास क्षेत्र के किसान ने वीरवार शाम को बास से पुट्ठी रोड़ के सामने चंडीगढ़ भिवानी रोड पर जाम लगा दिया है। जाम की सूचना मिलते ही बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मौके पर बात कर 28 अगस्त तक पानी आने का आश्वासन दिया है।किसानों का कहना है कि अगर 28 अगस्त तक पानी नहीं छोड़ा गया तो वह फिर से चंडीगढ़ भिवानी रोड पर जाम लगा देंगे।

[ad_2]

Source link

गुरुग्राम में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी ढही:  एक मौत, 4 मजदूर बाल-बाल बचे; ठेकेदार ने नहीं किया था सुरक्षा का इंतजाम – gurugram News Latest Haryana News

गुरुग्राम में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी ढही: एक मौत, 4 मजदूर बाल-बाल बचे; ठेकेदार ने नहीं किया था सुरक्षा का इंतजाम – gurugram News Latest Haryana News

Bosco Martis Exclusive: कौन है Industry का सबसे बेहतरीन Dancer? Latest Entertainment News

Bosco Martis Exclusive: कौन है Industry का सबसे बेहतरीन Dancer? Latest Entertainment News