in

RCB जीते तो विराट का मंदिर बनवाएंगे नकुल मेहता: बोले- बस आज मैच जीतो, विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा Latest Entertainment News

RCB जीते तो विराट का मंदिर बनवाएंगे नकुल मेहता:  बोले- बस आज मैच जीतो, विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा Latest Entertainment News

[ad_1]

10 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसी बीच टीवी एक्टर नकुल मेहता ने कहा कि अगर आज RCB जीतती है, तो वह विराट कोहली का मंदिर बनवाएंगे और विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका देंगे।

नकुल महता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे कहते हुए नजर आए, ‘आखिरकार 18 साल बाद वह दिन आ ही गया जब हम कप उठाएंगे। मिस्टर 18, निस्संदेह इतिहास के बेस्ट आईपीएल खिलाड़ी अपनी पहली ट्रॉफी उठाने जा रहे हैं। क्या आप लोग मेरे साथ हैं? आरसीबी, आप कभी न हमेशा हारने वाली सुंदरता और अपने धैर्य का सही अर्थ सिखाया है।’

RCB बस ये जीतो और अगर तुम लोग जीतते हो, तो मैं वादा करता हूं कि मैं कन्नड़ सीखूंगा और इस वीडियो को फिर से अपलोड करूंगा। भाई, मैं साउथ भारतीय नाश्ता भी खाना शुरू कर दूंगा। मैं जहां भी वाई-फाई अच्छा होगा, वहां चला जाऊंगा। तुम लोग ऐसा क्यों नहीं करते और मैं इसके लिए सब कुछ करूंगा। मैं विराट कोहली के लिए एक मंदिर बनाऊंगा, नाश्ते, दोपहर और रात के खाने में रसम खाऊंगा। मैं विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा। बस यह जीतो।’

नकुल की वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

फैंस और सेलेब्स ने भी नकुल के पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार, हम उस सपने से बस एक कदम दूर हैं जिसका हम सभी को इंतजार था। एक यूजर ने लिखा- मैं इसके लिए बहुत-बहुत उत्साहित हूं। इसके अलावा कई और यूजर्स ने खुशी जताई है।

जल्द दोबारा पिता बनने वाले हैं नकुल

नकुल मेहता ने हाल ही में बताया था कि जल्द ही वे अपनी पत्नी जानकी के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था, ‘हमारा बेटा एक्स्ट्रा जिम्मेदारी के लिए तैयार है। हम भी हैं। हम फिर से आशीर्वाद स्वीकार कर रहे हैं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
RCB जीते तो विराट का मंदिर बनवाएंगे नकुल मेहता: बोले- बस आज मैच जीतो, विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा

iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air: जानिए 2025 के इन नए iPhones में क्या होगा खास Today Tech News

iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air: जानिए 2025 के इन नए iPhones में क्या होगा खास Today Tech News

तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, डॉक्टर से जाने बचाव के लिए घर में जरूर रखें ये दवाएं Health Updates

तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, डॉक्टर से जाने बचाव के लिए घर में जरूर रखें ये दवाएं Health Updates