[ad_1]
शहर की नाडा कॉलोनी में निर्माणाधीन गली का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही टूटने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। इसको लेकर सीएम फ्लाइंग मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर निर्माण सामग्री के सैंपल और नप कार्यालय से रिकॉर्ड कब्जे में लेकर रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है। वहीं, नगर परिषद ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश चौधरी और एमई अमित श्योकंद को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। वहीं, दोनों ठेकेदारों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा जाएगा। यह मामला सोमवार को समाधान शिविर में पहुंचा था, जिस पर अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद ने मामले को गंभीरता से लिया है।
[ad_2]

