हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में दाखिला प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। विवि कैंपस की लगभग 3000 सीटों के लिए अब तक 5857 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में 4021 और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में 1836 आवेदन आए हैं। सबसे अधिक रुझान लॉ, इंटीग्रेटेड बीएससी, बीकॉम, बीबीए व फिजियोथैरेपी में देखने को मिल रहा है। बीए एलएलबी में तो अभी तक 60 सीटों पर 424 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। वहीं सभी बीएससी इंटीग्रेटेड कोर्स की बात करें तो 1035 आवेदन आ चुके हैं। जीजेयू में दाखिला प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी। ऐसे में उम्मीद की आवेदनों की संख्या 10 हजार के बीच पहुंच जाएगी।
विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष शुरू किए गए कुछ नए और रोजगारोन्मुखी कोर्सों ने छात्रों को विशेष रूप से आकर्षित किया है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड कोर्स बीएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिजियोथैरेपी और बीकॉम-एमकॉम, बीबीए, एमबीए, बीएससी-एमएससी कंप्यूटर साइंस साइबर सिक्योरिटी में भी विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। यह कोर्स इस बार ही 50 सीटों के साथ शुरू किया गया है। रोजगारोन्मुखी कोर्सों में विद्यार्थियों की रुचि तेजी से बढ़ रही है। ये कोर्स आज की बदलती तकनीकी और पेशेवर दुनिया की मांगों के अनुरूप तैयार किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर कॅरिअर विकल्प मिल सकें। इसके अलावा जीजेयू में वर्किंग प्रोफेशन कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। इनमें 30-30 सीटें हैं।
12 जून तक कर सकते हैं आवेदन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और इच्छुक छात्र जीजेयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा, मेरिट सूची और काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
किस कोर्स में कितने आदेव
कोर्स आवेदन
बीएएलएलबी 424
बीएससी एवशिन 139
बैचलर ऑफ फिजियोथेेरेपी 395
इंटीग्रेटेड बीकॉम-एमकॉम 326
इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए 536
इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए 430
विवि में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। सभी कोर्सों खासकर इंटीग्रेटेड, फिजियोथेरेपी और लॉ में विद्यार्थियों का रुझान काफी है। विद्यार्थी 12 जून तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलपति, जीजेयू।