मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सिरसा के एक गांव में बेटी के गांव के ही लड़के के साथ शादी करने पर लोकलाज के भय से एक व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। मृतक के बेटे अर्शदीप सिंह ने बताया कि वह दो भाई व एक बहन है। उसकी बहन रजनदीप कौर मां के साथ 29 जुलाई को उसके नानके पंजाब में गई थी।
उसकी मां वापस गांव आ गई और रजनदीप कौर वहीं रुक गई। एक अगस्त को सुखदीप सिंह निवासी गांव पक्का शहीदां बुआ का बेटा बनकर उसके नानके पहुंचा। इसके बाद रजनदीप कौर को नया गांव ले गया। यहां सुखदीप कौर और रजनदीप कौर ने शादी कर ली। उसकी बहन नानके जाते समय घर से करीब एक तोला सोने के कांटे, डेढ़ तोला सोने की मोहर छिपाकर ले गई थी।
पता चलने पर जब उसके पिता टहल सिंह ने सुखदीप सिंह, रिंकू सिंह, सगनदीप सिंह, मंदीप सिंह से बात की और सोने के आभूषण मांगे तो उन्होंने धमकी दी कि घर बैठ जा जाके, नहीं तो तेरे बेटों को मरवा देंगे। इस पर उसके पिता टहल सिंह ने सारी कहानी उसकी मां को बताई। गांव में लोकलाज के भय से बुधवार को टहल सिंह ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
Haryana: बेटी के गांव के ही लड़के के साथ शादी करने पर पिता ने दे दी जान, पांच पर केस दर्ज