[ad_1]
मोखरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में युवक के परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया से मिले। ग्रामीण कृष्णा देवी और अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे संदीप की बाइक को एक होमगार्ड जवान ने शराब के नशे में टक्कर मारी थी। उसी कारण चोट लगी और उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि जांच अधिकारी ने बाइक को टक्कर मारने वाले होमगार्ड को बचाते हुए आंधी की वजह से संदीप की मौत होना दर्शाया है।
एसपी ने आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच कराएंगे। पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा गैस चूल्हे की मरम्मत का काम करता था और 22 मई को मोखरा गांव के पास बाइक से टक्कर मार दी थी। पीड़ित का आरोप है कि उनका दूसरा बेटा भी पेट्रोल डलवाने के लिए गया था और उसी दौरान हादसा हुआ था। सोमवार को पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी आफिस जाकर जांच अधिकारी बदलवाने और न्याय की मांग की है। पीड़ित अजीत ने बताया कि रोहतक पुलिस एक काल दूर होने का दावा करती है, लेकिन घटना के दिन पौने घंटे बाद मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि उक्त कर्मचारियों से भी देरी से आने कारण पूछा जाए। इस मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
रोहतक: बाइक को टक्कर मारने वाले होमगार्ड जवान को बचा रही पुलिस: पीड़ित पिता