in

दो ट्रकों में हुई टक्कर: जिंदा जला ड्राइवर, शराब की सप्लाई लेकर जा रहा था हिसार कैंट Latest Haryana News

दो ट्रकों में हुई टक्कर: जिंदा जला ड्राइवर, शराब की सप्लाई लेकर जा रहा था हिसार कैंट  Latest Haryana News

[ad_1]

नेशनल हाइवे 152-डी पर झींझर गांव के पास खड़े एक ट्रक से सोमवार शाम शराब की पेटियों से भरा ट्रक टकरा गया। हादसे में शराब से भरे ट्रक में आग लग गई और चालक कैबिन में जिंदा ही जल गया। मृतक की पहचान भिवानी जिला के गांव बड़सी निवासी सुभाष उम्र 46 साल के तौर पर हुई है। फिलहाल बौंदकलां थाना पुलिस ने दूसरे ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

हिसार कैंट जा रहा था ट्रक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष सोमवार को नासिक से कैंटीन की शराब लेकर हिसार कैंट जा रहा था। इसी बीच जब सुभाष एनएच 152-डी पर झींझर गांव के पास पहुंचा तो वहां पहले से खड़े एक ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया। टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई और अचानक पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक सुभाष को अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला और ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएसपी दिनेश यादव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। सोमवार को पीजीआई में बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। -सतबीर सिंह, थाना प्रभारी, बौंदकलां थाना

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप केस: पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार, रंगे हाथों पकड़े आरोपी, कर रहे थे पैसे की डिमांड

दो ट्रकों की टक्कर से एक ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर जिंदा ही जल गया। यह हादसा नेशनल हाईवे 152-D पर हुआ। दोनों ट्रकों में से एक ट्रक शराब की सप्लाई लेकर हिसार कैंट जा रहा था।

[ad_2]
दो ट्रकों में हुई टक्कर: जिंदा जला ड्राइवर, शराब की सप्लाई लेकर जा रहा था हिसार कैंट

चंडीगढ़ पीजीआई में 3 माह में 21 हजार सर्जरी:  बढ़ाया ओटी का समय, अब वेटिंग से पहले मिल रही ऑप्रेशन की तारीख – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पीजीआई में 3 माह में 21 हजार सर्जरी: बढ़ाया ओटी का समय, अब वेटिंग से पहले मिल रही ऑप्रेशन की तारीख – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चरखी दादरी: दो ट्रकों में हुई टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत  Latest Haryana News

चरखी दादरी: दो ट्रकों में हुई टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत Latest Haryana News