in

श्रेयस अय्यर या कोई ‘जादूगर’, पंजाब ने रच डाला इतिहास; MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री Today Sports News

श्रेयस अय्यर या कोई ‘जादूगर’, पंजाब ने रच डाला इतिहास; MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री Today Sports News

[ad_1]

MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब आईपीएल 2025 के फाइनल में 3 जून को RCB और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह इतिहास में सिर्फ दूसरी बार है जब पंजाब किंग्स फाइनल मैच में पहुंची है. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रनों की पारी खेल पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई

अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि प्रभसिमरन सिंह केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश ने पारी को संभालना शुरू ही किया था, तभी प्रियांश 20 रनों की कैमियो पारी खेल आउट हो गए. देखते ही देखते पंजाब ने 72 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

नेहल वाढ़ेरा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 84 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की.वाढ़ेरा ने 29 गेंद में 48 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर एक छोर से डटे हुए थे, जिन्होंने 41 गेंद में नाबाद 87 रनों की पारी खेल पंजाब की ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया.

11 साल बाद फाइनल में पंजाब

पंजाब किंग्स ने अभी तक एकमात्र IPL फाइनल साल 2014 में खेला था. उस सीजन KKR ने पंजाब को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी से वंचित रख दिया था. श्रेयस अय्यर को जादूगर कहें या कुछ और, उन्होंने 11 साल बाद पंजाब के फाइनल खेलने के सपने को पूरा किया है. बताते चलें कि अय्यर का यह बतौर कप्तान 5 साल में तीसरा आईपीएल फाइनल होगा.

अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 का फाइनल खेला. वहीं IPL 2024 में उन्हीं की कप्तानी में KKR ने ट्रॉफी जीती थी और अब पंजाब को फाइनल में पहुंचा कर उन्होंने इतिहास रच डाला है. IPL 2025 का फाइनल अब 3 जून को RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने खेला नया पैंतरा, विराट को रिटायरमेंट से वापस लाने की आखिरी कोशिश; जानें पूरा मामला

[ad_2]
श्रेयस अय्यर या कोई ‘जादूगर’, पंजाब ने रच डाला इतिहास; MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री

Gurugram News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग  Latest Haryana News

Gurugram News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग Latest Haryana News

जमीन वापस नहीं मिली तो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा समाज : डॉ. श्योकंद Latest Haryana News

जमीन वापस नहीं मिली तो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा समाज : डॉ. श्योकंद Latest Haryana News